बड़ी ग्रिल और नए फीचर्स के साथ किआ ने जारी की K9 (फेसलिफ्ट) की पहली झलक
किआ काफी समय से K9/K900 के फेसलिफ़्टेड वेरिएंट के नए लुक पर काम कर रही थी। इसी क्रम में बड़ी ग्रिल और काफी बड़े साइज़ के डिजाइन्ड हेडलाइट्स के साथ इस नए लुक को मार्केट में लाया गया है। फेसलिफ्ट से इसे मॉडर्न लुक मिल रहा है, वहीं इसके हेडलाइट्स पतले और टेललाइट्स में LED लाइट बार लगे होंगे। हालांकि इसके इंजन और इंटीरियर के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
पतले हेडलाइट्स और नई लोगो है K9 की खासियत
लुक्स की बात करें तो K9 के नए वेरिएंट में पतले और पहले से अधिक कोणीय हेडलाइट्स लगे हैं जो मौजूदा मॉडल से काफी अलग हैं। इसके अलावा एक ढलान वाली छत के साथ एक बड़ी ग्रिल ग्रिल इसे शानदार लुक दे रही है। इस वेरिएंट में किआ का नया लोगो भी फीचर किया गया है और इसे क्रोम "वी" आकार दिया गया है। इसके अलावा एक मस्कुलर बोनट भी इसे शानदार लुक दे रहा है।
इन रेंडरिंग में मौजूद होगा LED लाइट बार
जानकारी के मुताबिक, कार के टेललाइट्स में में LED लाइट बार होंगे जो इन रेंडरिंग में मिलेंगे। नई हेडलाइट्स की तरह यह लाइट बार कार को एक फ्रेश लुक देते हैं। किआ K9 के सारे फीचर्स अभी साफ नहीं किए गए हैं, लेकिन अभी इसका जो मॉडल है उसमें 3.3-लीटर के V6 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन, 8-स्पीड AMT गियरबॉक्स और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम मौजूद है। इसकी अधिकतम पॉवर 365hp है।
गाड़ी में ये फीचर्स भी हो सकते हैं मौजूद
नए वेरिएंट में हवादार फ्रंट सीटों के साथ एक प्रीमियम केबिन, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस फोन चार्जर, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील हो सकता है। बाकी किआ मॉडल्स की तरह ही इसमें एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करने वाला 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल होने की संभावना भी है। गाड़ी में एयरबैग्स और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
क्या होगी कीमत?
फेसलिफ्टेड किआ K9 सेडान की कीमत क्या होगी और इसे बाजार में कब लाया जाएगा, इसकी जानकारी लॉन्च के समय ही सामने आएगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक इसे मार्केट में लॉन्च कर दिया जाएगा।