किआ ला रही अपना पहला पिकअप ट्रक तस्मान, जारी किया टीजर
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स ने अपने आगामी पिकअप ट्रक के नाम का आधिकारिक तौर पर खुलासा कर दिया है।
इसका एक टीजर जारी किया है, जिसमें इसे किआ तस्मान नाम दिया है। इसे 2025 में वैश्विक स्तर पर पेश किया जाएगा।
किआ ने कहा है कि पिकअप ट्रक उपभोक्ताओं की प्राथमिकताओं के आधार पर प्रत्येक क्षेत्र की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। यह पिकअप टोयोटा हिलक्स, फोर्ड रेंजर और इसुजु डी-मैक्स को टक्कर देगा।
पावरट्रेन
ऐसा हो सकता है पावरट्रेन
किआ तस्मान चुनिंदा एशियाई देशों सहित अन्य अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2.2-लीटर डीजल या बड़े 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस किया जा सकता है और बाद में इलेक्ट्रिक अवतार मिलेगा।
भारत में टोयोटा हिलक्स को अच्छी सफलता मिलने के बाद अब रेंजर फोर्ड की वापसी होने की संभावना है। इसे देखते हुए किआ भी अपने पिकअप ट्रक को ला सकती है।
हालांकि, इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है। अनुमान के मुताबिक यह 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।
ट्विटर पोस्ट
कंपनी ने जारी किया टीजर
Dust settles. We don’t.
— Kia Worldwide (@Kia_Worldwide) April 10, 2024
The Kia Tasman.#Kia #KiaTasman pic.twitter.com/uqyuf0xorH