अब किआ EV6 किराए पर मिलेगी, जानिए क्या-क्या होगा फायदा
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपनी इलेक्ट्रिक कार EV6 के लिए लीज कार्यक्रम शुरू किया है। आप किआ EV6 को प्रति माह 1.29 लाख रुपये कीमत पर किराए पर ले सकते हैं।
इसमें बीमा, रखरखाव, पिक-अप और ड्रॉप सर्विसेज के साथ रोड साइड असिस्टेंस (RSA) शामिल है।
इसके अलावा कार्यक्रम में किआ सोनेट, सेल्टोस और कैरेंस जैसे मॉडल्स लीज पर लिए जा सकते हैं, जिनके लिए प्रति माह क्रमश: 17,999 रुपये, 23,999 रुपये और 24,999 रुपये देने होंगे।
लक्ष्य
पेशेवरों तक EV6 को पहुंचाने का लक्ष्य
लीज कार्यक्रम के लिए किआ ने ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के साथ साझेदारी की है। यह कार्यक्रम विभिन्न माइलेज विकल्पों के साथ 24 से 60 महीने तक लीज शर्तों की पेशकश करता है।
किआ EV6 लीज कार्यक्रम का लक्ष्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, पंजीकृत डॉक्टर्स और चिकित्सा संस्थानों, अस्पतालों या क्लीनिकों के प्रमुखों तक पहुंचना है।
इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया या पंजीकृत चार्टर्ड अकाउंटेंट, अन्य पेशेवर, और कॉर्पोरेट संस्थाओं के लिए इस EV को उपलब्ध कराना है।
कीमत
EV6 की शुरुआती कीमत: 59.95 लाख रुपये
किआ EV6 भारतीय बाजार में 2 वेरिएंट में उपलब्ध है। बेस मॉडल रियर-व्हील ड्राइव (RWD) है, जो सिंगल मोटर के साथ 225bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करती है।
इसका ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) वेरिएंट ड्यूल-मोटर के साथ आता है, जो 320bhp की पावर और 605Nm टॉर्क जेनरेट करती है।
यह 77.4kWh बैटरी पैक से लैस है और 708 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। इसकी कीमत 59.95 लाख से शुरू होकर 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।