किआ ने EV6 के ग्राहकों के लिए पेश की K-चार्ज सुविधा, मिलेगा यह फायदा
कार निर्माता किआ मोटर्स ने भारत में अपनी EV6 इलेक्ट्रिक कार के ग्राहकों के लिए K-चार्ज की सुविधा शुरू की है। इसके तहत देश भर में लगभग 1,000 EV चार्जिंग स्टेशन पर चार्जिंग की सुविधा मिल सकेगी। कोरियाई कार कंपनी ने बताया कि अब किआ EV6 को मायकिआ मोबाइल एप्लिकेशन पर कंपनी के सहयोगी चार्जिंग प्वाइंट ऑपरेटर्स (CPOs) के नेटवर्क में चार्जर्स के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए अलग-अलग CPO के कई एप्लिकेशन ब्राउज नहीं करने होंगे।
एक ऐप पर मिलेगी सारी जानकारी
कंपनी ने K-चार्ज पहल के लिए 5 CPO- स्टेटिक, चार्जजोन, रिलक्स इलेक्ट्रिक, लायन चार्ज और ई-फिल के साथ साझेदारी की है। किआ इलेक्ट्रिक कार मालिकों को मायकिआ ऐप से उनके नजदीक चार्जिंग पॉइंट का पता लगाने, उपलब्ध स्लॉट की जांच करने और चार्जिंग के लिए भुगतान करने की सुविधा मिलेगी। किआ इंडिया के सेल्स और मार्केटिंग के राष्ट्रीय प्रमुख हरदीप सिंह बराड़ ने कहा, "K-चार्ज पहल हमारे ग्राहकों के लिए EV चार्जिंग को अधिक सुलभ बनाती है।"
किआ EV6 की कीमत: 60 लाख रुपये
किआ EV6 कंपनी के भारतीय पोर्टफोलियो में एकमात्र EV है, जिसे जून, 2022 में लॉन्च किया गया था। कार निर्माता इसकी अब तक करीब 500 यूनिट बेच चुकी है। यह 2 वेरिएंट- रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव में उपलब्ध है। गाड़ी में 77.4kWh बैटरी पैक मिलता है, जो एक बार चार्ज करने पर करीब 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 60.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह हुंडई आयोनिक-5 और BMW i4 से मुकाबला करती है।