भारत में बंद हुए किआ सेल्टोस और कार्निवल के चुनिंदा वेरिएंट्स
हाल में मिली जानकारी से पता चलता है कि किआ इंडिया ने अपनी लोकप्रिय सेल्टोस और कार्निवल मॉडल के चुनिंदा मॉडलों की बिक्री बंद कर दी है। इन मॉडलों में सेल्टोस के HTK प्लस डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट को और कार्निवल के बेस-स्पेक प्रीमियम 7-सीटर वेरिएंट को हटा दिया है। कंपनी ने इसके कारण का खुलासा फिलहाल नहीं किया है, लेकिन कंपनी ने अपने डीलर नेटवर्क को 19 फरवरी से इन वेरिएंट्स की बुकिंग लेने से मना कर दिया है।
सेल्टोस HTK प्लस डीजल वेरिएंट में थे ये फीचर्स
सेल्टोस के HTK प्लस वेरिएंट में 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया था, जो 115hp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था और यह 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ उपलब्ध था। फीचर्स के तौर पर SUV में हेड-अप डिस्प्ले और नये कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल दिया गया था। साथ ही यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, एक 360-डिग्री-व्यू कैमरा और डोर अलर्ट सिस्टम थे।
कार्निवल के वेरिएंट में मिलती थी ये सुविधाएं
किआ कार्निवल बेस-स्पेक प्रीमियम 7-सीटर वेरिएंट में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.2 लीटर का फोर सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया था, जो 200bhp की पॉवर और 440nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम था। इसके साथ ही कार में आठ स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स भी लगाया गया था। कार को क्रोम फिनिश ग्रिल, स्कल्प्टेड लाइन्स के साथ मस्कुलर बोनट, चौड़ा एयर डैम और स्लीक एडजस्टेबल हैडलैंप्स दिए गए थे और ORVM और अलॉय व्हील्स लगाए गए थे।
इन मॉडलों ने ली जगह
जहां सेल्टोस HTK प्लस डीजल-ऑटो की कीमत 14.25 लाख रुपये थी, वहीं किआ ने कार्निवल के प्रीमियम 7-सीटर वेरिएंट की कीमत 25.49 लाख रुपये रखी थी। सेल्टोस मॉडल के बंद होने से ग्राहकों को अब डीजल-संचालित GTX प्लस AT की टॉपिंग रेंज का विकल्प मिलता है। वहीं, कार्निवल के मामले में, इसे अब प्रेस्टीज 7-सीटर के रूप में एक नया बेस-स्पेक ट्रिम मिलता है, जिसकी कीमत 29.99 लाख रुपये है।
चुकाने होंगे अब अतिरिक्त पैसे
सेल्टोस और कार्निवल के ये दोनों वेरिएंट बंद होने से अब ग्राहकों को अतिरिक्त कीमत चुकनी होगी। सेल्टोस HTK प्लस डीजल-ऑटो की जगह GTX प्लस AT वेरिएंट ने ले ली है, जिसकी कीमत 17.95 लाख रुपये है। इस तरह अब आपको 3.7 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। दूसरी तरफ कार्निवल का बेस मॉडल अब प्रेस्टीज 7-सीटर है। इसकी कीमत 29.99 लाख रुपये है और अब आपको बेस मॉडल के लिए 4.5 लाख रुपये अधिक देने होंगे।