भारत में किआ को वाहनों की बिक्री में बढ़त तो MG मोटर ने दर्ज की गिरावट
किआ कॉर्पोरेशन और MG मोटर ने भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बहुत कम समय में अपना बड़ा ग्राहक वर्ग तैयार कर लिया है। दोनों कंपनियां बाजार में अपनी जड़ें और भी मजबूत कर रही हैं। इन दोनों ने साल 2019 में अपनी पहली कार लॉन्च कर भारतीय बाजार में शुरूआत की थी। तब से लेकर आज तक ये कार कंपनियां देश में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हालांकि, पिछले महीने MG की सेल्स में कुछ गिरावट आई है।
कैसी रही पिछले साल की तुलना में दोनों कंपनियों की बिक्री?
MG मोटर ने अगस्त, 2021 की बिक्री की तुलना में इस बार 11.4 की प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है। इस अगस्त में 3,823 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो पिछले साल 4,315 यूनिट्स की रही थी। किआ भारतीय ऑटो बाजार की शीर्ष पांच कंपनियों शुमार है। 2021 की तुलना में कंपनी को इस अगस्त में 48.65 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। पिछले साल अगस्त में 15,016 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस बार 22,322 यूनिट्स की रही है।
जुलाई की तुलना में कैसी रही दोनों की बिक्री?
इन कंपनियों ने माह-दर-माह की सेल्स में भी बढ़ोतरी दर्ज की है। MG मोटर्स ने जुलाई की तुलना अगस्त में 190 यूनिट्स वाहनों की कम बिक्री की है। जुलाई में यह आंकड़ा 4,013 यूनिट्स की बिक्री का था। यह 4.73 प्रतिशत की गिरीवट है। किआ भारत ने जुलाई के मुकाबले अगस्त में 1.36 प्रतिशत युनिट्स की बिक्री अधिक की है। जुलाई में यह आंकड़ा 22,022 यूनिट्स का रहा था।
किआ ने जून में किया था अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन
किआ ने बीते जून में अब तक की सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की थी। कंपनी ने पिछले साल जून में 15,015 यूनिट्स की बिक्री की थी। यह आंकड़ा इस साल जून में बढ़कर 24,024 यूनिट्स की बिक्री का हो गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
ग्राहकों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ये दोनों कंपनियां अपनी कारों को समय-समय पर अपडेट करती रहती हैं। हाल ही में किआ मोटर ने अपनी कॉम्पैक्ट साइज SUV सॉनेट का नया टॉप स्पेक वेरिएंट X-लाइन 13.39 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। इसी तरह MG ने भी अपनी दमदार लग्जरी SUV ग्लॉस्टर को अपडेट किया है। इसे नये फीचर्स के साथ 40.77 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।