Page Loader
भारत में कब लॉन्च होंगी हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार?
भारत में जल्द दस्तक देंगी दो नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां

भारत में कब लॉन्च होंगी हुंडई आयोनिक 5 और किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार?

लेखन अविनाश
Apr 10, 2022
07:30 am

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग बढ़ रही है और इस वजह से कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर काम कर रही हैं। वर्तमान में हुंडई और किआ अपनी इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो का विस्तार करने की तैयारी कर रही हैं। हुंडई अपनी अयोनिक 5 और किआ अपनी EV6 को भारत में लॉन्च करने वाली है। दोनों कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग भारतीय बाजार में शुरू कर चुकी हैं। आइये जानते हैं इन्हे कब लॉन्च किया जाएगा।

#1

किआ EV6 इलेक्ट्रिक कार

अन्य निर्माताओं की तरह किआ इंडिया भी इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में जल्द कदम रखने वाली है। कंपनी जल्द ही अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार EV6 को भारतीय बाजार में उतारेगी। इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे जून के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। कार को पांच अलग-अलग ट्रिम्स अर्थ, वाटर, एयर और लाइट में भारत में लाया जाएगा। इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं।

फीचर्स

किआ EV-6 के फीचर्स

किआ EV6 में 58kWh का बैटरी पैक मिलेगा। यह सेटअप 320bhp की पावर और 450Nm का पीक टॉर्क को जनरेट कर सकता है। बता दें कि यह कार आठ सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी पकड़ सकती है। इसके केबिन में आपको 12.3 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।

फीचर्स

आयोनिक-5 में मिलेंगे ये फीचर्स

ड्राइविंग रेंज की बात करें तो आयोनिक-5 में जबरदस्त रेंज दी गई है। यह SUV 481 किलोमीटर तक की टॉप रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 185 किलोमीटर प्रति घंटा है। अतिरिक्त अपडेट के रूप में इसमें राइडर कम्फर्ट, बॉडी कंट्रोल, हैंडलिंग और रियर-एक्सल की प्रतिक्रिया में सुधार के लिए स्मार्ट फ्रीक्वेंसी डैम्पर्स को शामिल किया गया है। SUV में शार्प लाइन और LED टेललाइट के साथ फ्रंट बंपर पर एक आकर्षक V-शेप डिजाइन देखने को मिलता है।

#2

हुंडई आयोनिक-5

हुंडई अपनी आयोनिक-5 के मॉडल पर काम कर रही है। इसे एक बड़ी बैटरी और नई तकनीक से लैस किया गया है। रेट्रो-स्टाइल इलेक्ट्रिक SUV को इस साल के अंत में 77.4kWh बैटरी के साथ पेश किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग अगले साल जून में होगी। इस कार को हुंडई के इलेक्ट्रिक-ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) के BEV आर्किटेक्चर पर बनाया गया है, जो 58kWh और 72.6kWh के दो बैटरी विकल्प के साथ आती है।

कीमत

क्या होगी इन इलेक्ट्रिक कारों की कीमत?

भारतीय बाजार में किआ की EV6 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 30.76 लाख रुपये है। भारत में इस मॉडल को CBU रूट के माध्यम से लाया जाएगा। वहीं, हुंडई ऑल-इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक-5 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। भारत में इसका मुकाबला आने वाली टेस्ला की मॉडल-3 और मॉडल-Y, फोर्ड मस्टैंग मेक-E और फॉक्सवैगन ID कार से होगा।