किआ EV9 भारत में 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च, जानिए क्या मिलेंगे फीचर
किआ मोटर्स ने EV9 की लॉन्च तारीख घोषित कर दी है। इलेक्ट्रिक ग्लोबल मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म (E-GMP) पर आधारित यह 3-पंक्ति SUV भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी। वैश्विक बाजारों में किआ EV9 एक बार चार्ज करने पर 541 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसके अलावा SUV अल्ट्रा-फास्ट 800V चार्जिंग से लैस है, जो महज 15 मिनट में 239 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इसमें हाईवे ड्राइविंग पायलट (HDP) सिस्टम जैसी उच्च-स्तरीय तकनीक भी शामिल हैं।
इन फीचर्स के साथ आएगी EV9
किआ EV9 में 'ऑपोज़िट्स यूनाइटेड' डिजाइन भाषा मिलती है, जिसका व्हीलबेस 3.1-मीटर है और इसकी लंबाई 5.01-मीटर, चौड़ाई 1.98-मीटर और ऊंचाई 1.75-मीटर है। यह 6 और 7-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध है और 21-इंच, 20-इंच और 19-इंच के व्हील विकल्पों के साथ आती है। बाहरी हिस्से में छोटे क्यूब लैंप के दोहरे क्लस्टर, एक डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और 'स्टार मैप' DRLs के साथ सिग्नेचर 'डिजिटल टाइगर फेस' शामिल है।
गाड़ी में मिलते हैं 2 बैटरी विकल्प
EV9 का रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) मॉडल 76.1kWh बैटरी के साथ आता है। RWD लॉन्ग रेंज और AWD दोनों वेरिएंट बड़ी 99.8kWh बैटरी से लैस हैं। RWD लॉन्ग रेंज वेरिएंट 9.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है, जबकि AWD वेरिएंट को यह रफ्तार पकड़ने में 5.3 सेकेंड का समय लगता है। इसका इंटीरियर वैश्विक मॉडल के समान होगा, जिसमें 12.3-इंच की स्क्रीन मिलेगी। इलेक्ट्रिक SUV की कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।