किआ EV9 बनाम BMW iX: दोनों से कौनसी है पैसा वसूल इलेक्ट्रिक SUV?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने पिछले दिनों अपनी इलेक्ट्रिक फ्लैगशिप SUV EV9 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे केवल GT-लाइन ट्रिम में पेश किया गया है। नई किआ EV9 फीचर्स से भरपूर होने के साथ डिजाइन में आकर्षक नजर आती है। इसे यहां कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) प्रारूप में बेच जाएगा। यह लग्जरी इलेक्ट्रिक SUV भारत में BMW iX से मुकाबला करेगी। आइये कार की तुलना से जानें दोनों से आपके लिए कौनसी बेहतर गाड़ी है।
किआ EV9 से आकर्षक दिखती है iX
डिजाइन की बात करें तो किआ EV9 में बॉक्सी लुक के साथ L-आकार के DRL, वर्टीकल लगे LED हेडलैंप और डिजिटल-पैटर्न लाइटिंग के साथ क्लोज्ड ग्रिल मिलती है। इसके अलावा वर्टिकल LED टेल-लैंप, एक स्पॉइलर और स्किड प्लेट के साथ ड्यूल-टोन बंपर दिया है। दूसरी तरफ iX किडनी ग्रिल, स्लीक LED हेडलैंप, ब्लू एक्सेंट के साथ फ्रंट बंपर, स्पोर्टी अलॉय व्हील, ब्लैक ग्लास एरिया, स्लीक LED टेललाइट्स और ब्लू एक्सेंट के साथ ब्लैक बंपर में ज्यादा आकर्षक दिखती है।
iX की तुलना में EV9 में बड़ा है केबिन
EV9 में सीट की 3 पंक्तियों वाला बड़ा केबिन मिलता है, जिसमें कुल 7 लोग बैठ सकते हैं। यह 12.3-इंच की 2 स्क्रीन, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एक वायरलेस चार्जर, 27 ADAS फीचर्स और मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं से लैस है। BMW की इलेक्ट्रिक कार में केवल 5 लोगों के बैठने की जगह है। इसमें 14.9-इंच की घुमावदार इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है। इसके अलावा जेस्चर कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं।
किआ कार से ज्यादा रेंज देती है BMW की EV
किआ EV9 99.8kWh बैटरी के साथ आती है, जो 561 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है। यह 5.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और फास्ट चार्जर से 24 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। दूसरी तरफ iX को 105.2kWh बैटरी के साथ पेश किया है, जो 635 किलोमीटर रेंज देती है। यह 4.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और फास्ट चार्जर से 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
दोनों गाड़ियों में मिलती हैं ये सुरक्षा सुविधाएं
किआ की इलेक्ट्रिक SUV 10 एयरबैग, ESC, हिल डिसेंट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट, साइड और रियर में पार्किंग सेंसर, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और 360-डिग्री कैमरा से लैस है। इसमें फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग एंड अवॉइडेंस असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, लेन कीप असिस्ट और अन्य सुविधाओं के साथ लेवल-2 ADAS भी मिलता है। दूसरी तरफ iX में सुरक्षा के लिए कई एयरबैग, पार्क असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, कोलिजन वार्निंग और ADAS तकनीक से लैस है।
किआ EV9 है किफायती विकल्प
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता ने EV9 1.29 करोड़ रुपये की कीमत पर उतारा है, जबकि BMW iX को 1.39 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। किफायती कीमत, अधिक स्पेस और लेटेस्ट फीचर्स के लिहाज से किआ की इलेक्ट्रिक कार अच्छा विकल्प है। अगर, आप ज्यादा रेंज वाला अधिक लग्जरी मॉडल खरीदना चाहते हैं तो iX बेहतर इलेक्ट्रिक SUV है। यह रफ्तार के मामले में भी किआ कार से तेज है।