किआ EV9 के केबिन में मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर, टेस्टिंग में दिखी झलक
क्या है खबर?
किआ मोटर्स अपने भारतीय पोर्टफोलियो में इस साल अंत नई EV9 को जोड़ने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान की नई तस्वीरों में आगामी किआ EV9 के केबिन की झलक मिली है, जो कई सुविधाओं से लैस है।
तीन-पंक्ति इलेक्ट्रिक SUV में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं होंगी।
इसके अलावा 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक और पावर्ड टेलगेट शामिल होंगे।
एक्सटीरियर
ऐसा होगा इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
किआ EV9 को ब्लैक एक्सटीरियर रंग में स्पॉट किया गया है, जिसमें एक ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, उल्टे L-आकार के LED DRLs के साथ वर्टीकल स्थित हेडलैंप और बोनट पर एक LED लाइट बार मिलती है।
किनारों पर ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, सिल्वर रंग की रूफ रेल्स, ORVMs और स्किड प्लेट्स हैं।
लेटेस्ट कार की रियर प्रोफाइल एक शार्क-फिन एंटीना, ट्राई-एरो आकार के LED टेल लैंप और एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप के साथ एक इंटीग्रेटेड स्पॉइलर भी मिलेगा।
राइडिंग रेंज
सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज
किआ EV9 को 2 बैटरी पैक- 76.1kWh और 99.8kWh में उपलब्ध होगी, जिन्हें क्रमश: सिंगल और ड्यूल मोटर के साथ जोड़ा जाएगा।
इसका लॉन्ग-रेंज वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 541 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है।
विश्व स्तर पर यह रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सेटअप में उपलब्ध है। सुरक्षा के लिए यह लेवल-2 ADAS से लैस होगी।
इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी और यह BMW iX को टक्कर देगी।