किआ EV9 के डिजाइन की दिखी झलक, जारी हुआ नया टीजर
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने विश्व EV दिवस पर भारतीय बाजार में 3 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली EV9 का टीजर जारी किया है। इसमें गाड़ी के डिजाइन की झलक दिखाई है।
गाड़ी में छोटे क्यूब लैंप के दोहरे क्लस्टर, डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और 'स्टार मैप' DRLs के साथ सिग्नेचर 'डिजिटल टाइगर फेस' मिलेगा।
किआ EV9 की लंबाई 5,010mm और व्हीलबेस 3,100mm है। यह वैश्विक स्तर पर 6 और 7-सीटर सेटअप में आती है, लेकिन भारत-स्पेक 6-सीटर में आएगा।
रेंज
450 किलोमीटर तक की रेंज देगी EV9
आगामी किआ EV9 का इंटीरियर वैश्विक मॉडल के समान ही होगा। यह 2 बैटरी विकल्पों- 76.1kWh और 99.8kWh के साथ आती है।
सिंगल मोटर के साथ रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट 370-489 किलोमीटर रेंज देगा, जबकि ड्यूल-मोटर के साथ ऑल-व्हील ड्राइव वर्जन सिंगल चार्ज में 435-451 के बीच दूरी तय करेगा।
इसका GT-लाइन वेरिएंट 5.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और टॉप स्पीड 200 किमी/घंटा है। इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा होगा EV9 का डिजाइन
What happens when purpose-driven innovation meets unparalleled power?
— Kia India (@KiaInd) September 9, 2024
A global star is born.
This world EV Day, prepare to embark upon a new era of electric mobility.
Stay tuned for The Kia EV9.#Kia #KiaIndia #EV9 #TheKiaEV9 #KiaEV9 #StayTuned #MovementThatInspires