किआ EV9 की भारत में लॉन्चिंग की हो गई पुष्टि, टेस्टिंग करते आई नजर
कार निर्माता किआ मोटर्स की EV9 इलेक्ट्रिक SUV की भारतीय बाजार में लॉन्च होने की पुष्टि हो गई है। हाल ही में इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान फिर से भारत में देखा गया है। यह आगे-पीछे से देखने पर वैश्विक स्तर पर मौजूद किआ EV9 के मॉडल के समान ही है। सबसे पहले इसे ऑटो एक्सपो 2023 में कॉन्सेप्ट के रूप में पेश किया गया था, जो किआ EV6 के समान E-GMP प्लेटफॉर्म पर आधारित है।
ऐसे होंगे EV9 के फीचर
किआ EV9 में सामने की तरफ वर्टिकल हेडलाइट सेटअप के साथ टाइगर-नोज ग्रिल, स्टार-मैप L-आकार के DRL, स्पोर्टी फ्रंट बंपर दिया गया है। गाड़ी के अलॉय व्हील वैश्विक स्तर पर मौजूद मॉडल से अलग हैं। लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ वर्टीकल LED टेललाइट्स और एक बड़ा रूफ स्पॉइलर और सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रियर बंपर दिया गया है। हालांकि, इसके इंटीरियर की झलक नहीं मिली है, लेकिन यह वैश्विक मॉडल के समान होगा, जिसमें 12.3-इंच की स्क्रीन मिलेगी।
550 किलोमीटर से ज्यादा की मिलेगी रेंज
किआ EV9 में 99.8kWh क्षमता का बैटरी पैक के साथ रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) पावरट्रेन दोनों का विकल्प मिलेगा। RWD वेरिएंट सिंगल चार्ज में 562 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 9.4 सेकेंड का समय लेता है। AWD वेरिएंट 504 किलोमीटर की रेंज के साथ आएगा और 5.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंच जाएगी। इसकी कीमत 80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।