किआ EV9 का वैश्विक बाजार में जल्द शुरू होगा निर्यात, जानिए भारत में कब देगी दस्तक
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स अपनी EV9 इलेक्ट्रिक SUV का जल्द ही वैश्विक बाजारों के लिए निर्यात शुरू करेगी। साथ ही 2025 तक इसे भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, क्योंकि 5 जुलाई को किआ इंडिया ने फेसलिफ्ट सेल्टोस को पेश करने के दौरान इस बात के संकेत दे दिए थे। इस मौके पर कार निर्माता ने कहा था कि 2025 तक देश में 2 इलेक्ट्रिक वाहन लाएगी और जिसमें से एक EV9 होने की पूरी संभावना है।
2 इलेक्ट्रिक कारों के साथ कार्निवल MPV भी होगी पेश
कंपनी के अनुसार, जून 2023 में किआ EV9 की कुल 1,337 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इस दौरान EV6 की 9,217 यूनिट्स बिकी हैं। बता दें, किआ EV6 भारत में उपलब्ध कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी पिछले महीने 44 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी की EV9 और एक अन्य इलेक्ट्रिक कार के साथ कार्निवल MPV को भी भारत में लाने की योजना है। इसके अलावा कंपनी जल्द ही सेल्टोस फेसलिफ्ट की कीमत भी घोषित करने वाली है।