किआ EV9 की डिलीवरी को लेकर हुआ नया खुलासा, जानिए कब तक मिलेगी
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की आगामी EV9 के लिए चुनिंदा डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसे 10 लाख रुपये की टोकन राशि में बुक किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक SUV 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी।
अब इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिसके अनुसार किआ EV9 की डिलीवरी के लिए अगले साल मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा।
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता इसे आयात कर कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) मार्ग से भारत में लाएगी।
खासियत
इन सुविधाओं के साथ आएगी EV9
यह 3-पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक SUV को भारत में 5 रंगों और 6-सीटर लेआउट के साथ केवल GT-लाइन ट्रिम में पेश किया जाएगा।
गाड़ी के एक्सटीरियर में छोटे क्यूब लैंप के दोहरे क्लस्टर, डिजिटल पैटर्न लाइटिंग ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और 'स्टार मैप' DRLs के साथ सिग्नेचर 'डिजिटल टाइगर फेस' मिलेगा।
इलेक्ट्रिक कार में 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल सनरूफ, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल IRVM, 14-स्पीकर मेरिडियन ऑडियो सिस्टम, डिजिटल की और 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल से लैस होगी।
रेंज
550 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देगी यह EV
भारत-स्पेक EV9 को 99.8kWh बैटरी पैक और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जाएगा।
दोनों मोटर 384hp की पावर और 700Nm का पीक टॉर्क पैदा करती हैं। यह सिंगल चार्ज में 561 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज प्रदान करेगी और 5.3 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। यह मर्सिडीज EQE SUV, BMW iX और ऑडी Q8 ई-ट्रॉन से मुकाबला करेगी।