किआ EV6 फेसलिफ्ट की भारत में भी दिखेगी, जानिए कहां होगी प्रदर्शित
क्या है खबर?
किआ मोटर्स अपनी EV6 फेसलिफ्ट को 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में प्रदर्शित कर सकती है।
2025 किआ EV6 को सबसे पहले 2024 में दक्षिण कोरिया में पेश किया गया था और बाद में लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल ऑटो शो में प्रदर्शित की गई।
कंपनी ने पिछले साल नई EV6 का डिजाइन का पेटेंट कराया था। अब दक्षिण कोरियाई कार निर्माता इसे जल्द ही लॉन्च करने की योजना बना रही है।
एक्सटीरियर
बदला हुआ होगा गाड़ी का लुक
EV6 फेसलिफ्ट के फ्रंट एंड में बदलाव किया गया, जिसमें पारंपरिक हेडलाइट्स को शार्प LED DRLs और हेडलैंप से बदल दिया गया है, जो EV3 और EV4 कॉन्सेप्ट्स के साथ EV9 से प्रेरित हैं।
फ्रंट फेसिया को नया स्वरूप दिया गया है, जिसमें बंपर और लोअर ग्रिल में बदलाव किया है।
साइड प्रोफाइल में 19-इंच और 20-इंच के नए काले और सिल्वर व्हील्स, पीछे के हिस्से में सिंगल LED लाइट बार गाड़ी की पूरी चौड़ाई में फैली हुई है।
इंटीरियर
गाड़ी की सुविधाओं में किया विस्तार
इंटीरियर की बात करें तो केबिन के सेंटर में एक नया कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ जोड़ता है।
इसके साथ ही लेटेस्ट कार में नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है, जिसमें फिंगरप्रिंट पहचान सुविधा को शामिल किया है, जिससे गाड़ी को बिना चाबी के स्टार्ट किया जा सकता है।
यह वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्राॅयड ऑटो, OTA अपडेट, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, एडवांस हेड-अप डिस्प्ले और अपडेटेड नेविगेशन सिस्टम से लैस होगी।
बैटरी
पहले से बड़ा है बैटरी पैक
अपडेटेड किआ EV6 एडवांस्ड 84kWh बैटरी से लैस होगी, जो 77.4kWh बैटरी की जगह लेती है। यह 494 किलोमीटर की रेंज देगी, जो पहले से (475 किलोमीटर) से ज्यादा है।
नई बैटरी 350kW DC फास्ट चार्जर से 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत चार्ज हो सकती है।
मोटर के शोर को कम करने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए बॉडी स्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए फ्रीक्वेंसी-सिलेक्टिव डैम्पर्स को परिष्कृत किया है। इसकी कीमत 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी।