किआ EV6 फेसलिफ्ट की शुरू हुई टेस्टिंग, ऐसा होगा सामने का लुक
कार निर्माता किआ मोटर्स अपनी EV6 के अपडेटेड वर्जन पर काम कर रही है, जिसकी टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को भारी आवरण के साथ जर्मनी की सड़कों पर देखा गया है। तस्वीराें से पता चलता है कि आगामी नई किआ EV6 बदले हुए फ्रंट लुक के साथ आएगी, जिसमें नया रियर बंपर, नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, नई LED हेडलाइट, LED DRLs और टेललाइट क्लस्टर और नया रंग पैलेट मिलेगा।
EV6 फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
किआ EV6 फेसलिफ्ट का बॉडीशेल और सिग्नेचर स्टाइल मौजूदा माॅडल के समान ही होगी। हालांकि, इसमें किआ EV9 के समान एक चपटा, चौकोर फ्रंट एंड है। साथ ही इलेक्ट्रिक कार में पूर्ण-चौड़ाई वाली LED लाइट बार भी मिल सकती है। अपडेटेड मॉडल के केबिन को प्रीमियम लुक दिया जा सकता है, जिसमें मौजूदा मॉडल के समान इलेक्ट्रिक सनरूफ, ADAS तकनीक, प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा। इसके साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।
मौजूदा मॉडल के समान हो सकता है बैटरी पैक
नई EV6 को 77.4kWh की बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप RWD वर्जन में 226bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है, जबकि AWD वर्जन में 321bhp की पावर और 605Nm का टॉर्क पैदा करती है। दोनों सिंगल चार्ज में 708 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम हैं। यह दक्षिण कोरिया के बाद 2024 के मध्य तक भारत में दस्तक देगी और शुरुआती कीमत मौजूदा 60.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा होगी।