
किआ EV6 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, जानिए क्या किए हैं बदलाव
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने भारत में EV6 फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को केवल एक वेरिएंट- GT लाइन AWD में पेश किया है।
2025 किआ EV6 भारत में 5 रंगों- स्नो-व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, वुल्फ ग्रे, रनवे रेड और यॉट ब्लू मैट में उपलब्ध होगी।
यह इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर सिंगल चार्ज में ARAI-प्रमाणित 663 किलोमीटर की रेंज देती है। इसकी बैटरी को 350kW DC फास्ट चार्जर से 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
एक्सटीरियर
गाड़ी के लुक में क्या किया है बदलाव?
EV6 फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में किए बदलाव देखें तो यह नई डिजाइन भाषा के साथ नई LED हेडलाइट्स और LED DRLs के लिए नया आकार मिलता है।
साथ ही LED DRLs अब कनेक्टेड हैं और शार्प लुक के लिए बंपर को भी संशोधित किया गया है। 19-इंच के अलॉय व्हील भी नए हैं और जियोमेट्रिक पैटर्न का पालन करते हैं।
साइड प्रोफाइल में फ्लश डोर हैंडल, कनेक्टेड टेललाइट्स और इफेक्ट के साथ LED सिग्नेचर, स्पोर्टी स्पॉइलर और बंपर दिया है।
इंटीरियर
पूरी तरह बदल गया इंटीरियर
नई किआ EV6 का इंटीरियर पूरी तरह से बदल दिया है। इसमें स्पोर्टी थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, डैशबोर्ड पर ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन और सेंटर कंसोल के लिए शानदार डिजाइन है।
लेटेस्ट कार में OTA अपडेट और 34 ECU कंट्रोल के लिए किआ कनेक्ट 2.0 टेलीमैटिक्स सूट, एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, हवादार फ्रंट सीट और 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, दिया है।
इसमें एक 360-डिग्री कैमरा, ADAS 2.0 के रूप में 27 सेफ्टी फीचर्स के साथ 5 नई ऑटोनोमस सुरक्षा सुविधाएं भी हैं।
बैटरी पैक
अब ऐसा है EV6 का बैटरी पैक
इलेक्ट्रिक कार को पावर देने के लिए 84kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया है, जबकि पहले 77.4kWh की बैटरी मिलती थी।
GT लाइन केवल ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) के साथ उपलब्ध है और 325PS की पावर और 605Nm का टॉर्क पैदा करता है।
गाड़ी में व्हील-टू-लोड (V2L) और व्हील-टू-व्हील (V2V) चार्जिंग तकनीक से भी लैस है। इसमें ABS, ESC, हिल-होल्ड असिस्ट, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 8 एयरबैग की सुविधा दी गई है।
इस गाड़ी की कीमत 65.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।