किआ EV3 इलेक्ट्रिक SUV के डिजाइन की दिखी झलक, सामने आया पहला टीजर
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स अपनी आगामी EV3 इलेक्ट्रिक SUV से 23 मई को वैश्विक स्तर पर पर्दा उठाने जा रही है। इससे पहले कार निर्माता ने इसका पहला टीजर जारी किया है। तस्वीरों में किआ EV3 के मजबूत और बोल्ड बाहरी डिजाइन का पता चलता है। इलेक्ट्रिक कार में बॉक्सी रियर फेंडर और टेलगेट के साथ सिग्नेचर स्टार मैप लाइटिंग दी गई है, जो इसे आकर्षक लुक प्रदान करती हैं। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV वोल्वो X30 से मुकाबला करेगी।
कॉन्सेप्ट से मिलता-जुलता होगा डिजाइन
किआ EV3 डिजाइन के मामले में काॅन्सेप्ट मॉडल से मिलती-जुलती नजर आती है, जिसे पिछले साल के अंत में दक्षिण कोरियाई में पेश किया गया था। तस्वीरों में इलेक्ट्रिक SUV की डे-टाइम रनिंग लाइट (DRLs) और टेललाइट सिग्नेचर के साथ बड़े C-पिलर और फ्रंट विंग पर आकर्षक लुक नजर आता है। इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में नया डैशबोर्ड डिजाइन, टू-स्पोक और मल्टी-फंक्शन चौकोर स्टीयरिंग व्हील के साथ आरामदायक 5-सीटर केबिन मिलने की उम्मीद है।
EV3 दे सकती है 450 किलोमीटर तक की रेंज
EV3 हुंडई और किआ के इलेक्ट्रिक-कार प्लेटफॉर्म के छोटे वर्जन पर आधारित होने की संभावना है, लिहाजा इसमें किआ EV6 और EV9 में मिलने वाले 800-वोल्ट के विपरीत 400-वोल्ट आर्किटेक्चर मिलेगा। इसे 64kWh क्षमता की बैटरी के साथ उतारा जा सकता है, जो 450 किलोमीटर के आस-पास रेंज देने में सक्षम होगी। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च की जानकारी नहीं है, लेकिन इस साल कंपनी की किआ EV9 भारतीय बाजार में दस्तक देगी।