नई जनरेशन सेल्टोस और सेल्टोस EV के फीचर्स की जानकारी आई सामने, जानिए खासियत
दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी कई नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी आने वाले कुछ महीनों में अपनी किआ सेल्टोस इलेक्ट्रिक और नई जनरेशन सेल्टोस कार देश में पेश कर सकती है। इन दोनों गाड़ियों गाड़ी का लुक हाल ही में पेश हुई किआ EV3 के समान होगा। आइये जानते हैं इस बारे में क्या कुछ जानकारी मिली है।
EV3 पर आधारित होगी नई सेल्टोस और सेल्टोस EV
किआ EV3 एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की इलेक्ट्रिक कार है, जो डायमेंशन में किआ सेल्टोस के समान है। गाड़ीवाड़ी की रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी नई जनरेशन किआ सेल्टोस और सेल्टोस EV को भी किआ EV3 के समान लुक के साथ उतारेगी। कंपनी इन दोनों गाड़ियों को E-GMP प्लेटफॉर्म पर बनाएगी। इनमें नए ग्रिल और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ LED लाइटिंग सेटअप और 21-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे।
भारत को लेकर क्या है कंपनी की योजना?
भारत में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार को ध्यान में रखते हुए किआ इंडिया नए डिजाइन के EV मॉडल का उत्पादन करने वाली है। वर्तमान में कंपनी देश में किआ EV6 की बिक्री कम्पलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूप में आयात करके करती है, जिसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इस वजह से कंपनी सेल्टोस पर आधारित एक इलेक्ट्रिक गाड़ी भी लाने वाली है। इसके अलावा किआ EV4, EV5, EV3 और EV9 जैसी गाड़ियां भी पाइपलाइन में हैं।
तीन नए मॉडल पेश कर चुकी है कंपनी
किआ मोटर्स ने वैश्विक EV दिवस कार्यक्रम में तीन नए मॉडल को पेश किया था। इसमें कंपनी ने EV5 SUV, EV4 और EV3 इलेक्ट्रिक SUV से भी पर्दा उठाया था। किआ की मानें तो ये मॉडल भविष्य में उसकी वैश्विक EV लाइन-अप में शामिल होंगे और ब्रांड को 2026 तक 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की वार्षिक बिक्री लक्ष्य हासिल करने और 2030 तक 16 लाख यूनिट प्रति वर्ष उत्पादन बढ़ाने में मदद करेंगे।
क्या होगी इलेक्ट्रिक सेल्टोस की कीमत?
भारतीय बाजार में नई किआ सेल्टोस और सेल्टोस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। अनुमान है कि इनकी कीमत क्रमशः 12 लाख रुपये और 20 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (इतिहास)
दक्षिण कोरिया की कार कंपनी किआ मोटर्स की स्थापना 9 जून, 1944 को हुई थी। उस समय कंपनी केवल साइकिल के पार्ट्स और स्टील के ट्यूब बनाती थी। इसके बाद साल 1981 में कंपनी ने गाड़ियों का निर्माण शुरू किया। धीरे-धीरे कंपनी अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करती गई। किआ ने साल 2019 में भारतीय बाजार में कदम रखा था। वर्तमान में कंपनी देश में किआ सेल्टोस, सॉनेट, कैरेंस, कार्निवाल और EV6 की बिक्री करती है।