किआ EV2 इलेक्ट्रिक कार की दिखी झलक, जानिए कैसा होगा डिजाइन
किआ मोटर्स ने अपनी EV2 की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इसे हाल ही में फॉक्सवैगन ID.3 के पास खड़ी हुई देखा गया है। सामने आई ताजा तस्वीरों में आगामी किआ EV2 के बारे में नई जानकारी मिलती है। इलेक्ट्रिक कार में बॉक्सी प्रोफाइल के अलावा वर्टीकल लगे लाइटिंग एलिमेंट्स, चौकोर बोनट डिजाइन और एक सपाट फ्रंट फेसिया दिखता है। यह ठीक भारत में देख गए टेस्ट म्यूल के समान है, जो यहां क्लाविस या साइरोस नाम से लॉन्च होगी।
ऐसा होगा EV2 का डिजाइन
EV2 में चार्जिंग पोर्ट EV3 के समान सामने स्थित है, जिससे इसके e-GMP प्लेटफॉर्म पर फ्रंट व्हील ड्राइव सेटअप के साथ आने की संभावना को दर्शाता है। इसका डिजाइन और स्टाइल किआ EV9 के समान होगी और कुछ विशेषताएं EV3 से ली जा सकती हैं। इसके अलावा यह स्पोर्टी ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स, इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल के साथ ड्यूल-टोन ORVMs, पीछे की ओर थोड़ी पतली छत, रूफ रेल्स, ब्लैक-आउट B पिलर, मोटी बॉडी क्लैडिंग और उभरे हुए व्हील आर्च हैं।
इलेक्ट्रिक कार देगी इतनी रेंज
आगामी EV2 में 42kwh LFP और 62kwh NMC बैटरी पैक का विकल्प मिल सकता है, जो क्रमशः 300 और 439 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। अन्य इलेक्ट्रिक कारों की तरह यह भी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। DC फास्ट चार्जर का उपयोग करके इसे लगभग 30 मिनट में 10-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकेगा। इसमें शक्तिशाली इलेक्ट्रिक मोटर के साथ व्हीकल-टू-लोड (V2L) चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिल सकते हैं। भारत में इसका अलग संस्करण मिलेगा।