किआ अगले साल भारत में पेश करेगी नई इलेक्ट्रिक कार, कंपनी ने की पुष्टि
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स ने अगले साल भारतीय बाजार में अपनी पहली मास-मार्केट इलेक्ट्रिक कार पेश करने की पुष्टि कर दी है। इस रणनीति के साथ उसका 2030 तक देश में 4 लाख गाड़ियों की वार्षिक बिक्री हासिल करने का लक्ष्य है। कार निर्माता कार्निवल के नए वर्जन के साथ-साथ एक नई इलेक्ट्रिक MPV पर काम कर रही है। यह किआ कैरेंस पर आधारित होने की संभावना है और अगले साल की दूसरी छमाही में लॉन्च की जा सकती है।
कैरेंस से थोड़ा अलग होगा लुक
किआ कैरेंस EV को साइरोस नाम दिया जा सकता है और इसका डिजाइन कैरेंस से मिलता-जुलता होगा, लेकिन एक्सटीरियर में EV के अनुरूप बदलाव किए जाएंगे, जिसमें एक बदली हुई बंद ग्रिल शामिल होगी। यह नया मॉडल सोनेट की तुलना में थोड़ा बड़ा और अधिक प्रीमियम होगा। इसके केबिन में प्रीमियम सामग्री का उपयोग किए जाने की संभावना है। यह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस होगी, जो वायरलेस ऐपल कारप्ले/एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई EV
आगामी किआ साइरोस में पैनोरमिक सनरूफ के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हवादार सीट्स, कनेक्टेड कार तकनीक और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर की सुविधा भी मिलेगी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए मानक के रूप में 6 एयरबैग और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसमें एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज देने वाला बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।