
किआ ने की सेल्टोस हाइब्रिड के लॉन्च की पुष्टि, भारत में भी आने की उम्मीद
क्या है खबर?
वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की मांग में गिरावट को देखते हुए किआ मोटर्स ने हाइब्रिड और प्लग-इन हाइब्रिड मॉडल पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।
साथ ही इलेक्ट्रिक रेंज एक्सटेंडर वाहन भी लॉन्च करने की योजना बना रही है।
वार्षिक CEO इन्वेस्टर डे पर किआ के अध्यक्ष और CEO हो सुंग सोंग ने किआ सेल्टोस के हाइब्रिड मॉडल के लॉन्च की पुष्टि की, जो अगली जनरेशन की सेल्टोस पर आधारित होगी।
लक्ष्य
भारत में लाएगी हाइब्रिड मॉडल
किआ वैश्विक स्तर पर हाइब्रिड वाहनों की मांग में वृद्धि देख रही है और उपभोक्ता वरीयता में बदलाव के अनुसार अपनी पावरट्रेन रणनीति को फिर से तैयार करना चाहती है।
सुंग सोंग ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य इस साल अनुमानित 4.9 लाख गाड़ियों से दशक के अंत तक हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन (HEV) की बिक्री को बढ़ाकर 9.9 लाख करना है।
इसके साथ ही उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से भारत में हाइब्रिड कारों के लॉन्च की पुष्टि भी की है।
उम्मीद
सेल्टोस हाइब्रिड हो सकती है भारत में लॉन्च
कंपनी प्रमुख ने सेल्टोस हाइब्रिड के अलावा कैरेंस EV और साइरोस EV भी पेश करने की बात कही।
उन्होंने दोनों गाड़ियों को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की है, लेकिन सेल्टोस हाइब्रिड को लेकर खुलासा नहीं किया।
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया है कि किआ भारत के लिए हाइब्रिड कारों का मूल्यांकन कर रही है और सेल्टोस हाइब्रिड उद्घाटन उत्पाद के रूप में सबसे उपयुक्त विकल्प होगा।
इसमें नीरो के समान पावरट्रेन का उपयोग किया जा सकता है।