Page Loader
किआ क्लाविस में मिल सकता है डीजल पावरट्रेन, टेस्टिंग के दौरान मिले संकेत
किआ क्लाविस को भारत में अगले साल लॉन्च की जा सकती है (तस्वीर: एक्स/@Vish3890)

किआ क्लाविस में मिल सकता है डीजल पावरट्रेन, टेस्टिंग के दौरान मिले संकेत

Aug 19, 2024
09:39 am

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार करते हुए नई कॉम्पैक्ट SUV क्लाविस को पेश करने की तैयारी कर रही है। अब इसके पावरट्रेन को लेकर नई जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, किआ क्लाविस में पेट्रोल के साथ एक डीजल पावरट्रेन का विकल्प भी दिया जा सकता है। हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल के टैंक में डीजल भरवाते देखा गया है और टैंक का कैप भी इसी तरफ इशारा करता है।

एक्सटीरियर 

एक्सटीरियर में मिलेगी EV9 के डिजाइन की झलक

नई किआ क्लाविस के डिजाइन की बात करें तो यह बॉक्सी लुक में आएगी, जिसमें बंपर के किनारों पर किआ EV9 जैसे वर्टीकल LED DRLs और बड़ा रेडिएटर ग्रिल सेक्शन और मुख्य हेडलैंप क्लस्टर को DRL के बगल में रखा है। साथ ही लेटेस्ट कार में रूफ रेल्स, चौकोर खिड़की के फ्रेम, कॉम्पैक्ट बोनट, आधुनिक एयरो-स्टाइल अलॉय व्हील्स और काले ORVMs मिलेंगे। इसके अलावा पीछे की तरफ बंपर के किनारों पर वर्टीकल LED टेललैंप क्लस्टर और सपाट बूटलिड होगा।

पावरट्रेन 

ऐसा हो सकता है डीजल पावरट्रेन 

क्लाविस के इंटीरियर में मल्टीमीडिया कंट्रोल बटन के साथ 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और फिजिकल टॉगल स्विच के साथ HVAC कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-स्क्रीन सेटअप और ADAS तकनीक भी मिलेगी। इसमें एक 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 82bhp की पावर और 115Nm का टॉर्क पैदा करता है। इसके अलावा दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (114bhp/250Nm) मिलने की उम्मीद है। इस कॉम्पैक्ट SUV शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।