किआ क्लाविस की टेस्टिंग में दिखी झलक, सोनेट से बड़ी और सेल्टोस होगी छोटी
क्या है खबर?
किआ मोटर्स भी सब-4-मीटर कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी कार निर्माता कंपनियों को टक्कर देने के लिए भारत में अपनी नई क्लाविस ला रही है।
सेल्टोस और सोनेट के बाद यह दक्षिण कोरियाई कंपनी की तीसरी SUV होगी।
इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जो आकार में सोनेट से बड़ी और सेल्टोस से छोटी नजर आती है। किआ क्लाविस को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है।
एक्सटीरियर
बॉक्सी लुक में आएगी क्लाविस
आगामी किआ क्लाविस की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह अपनी लंबी, बॉक्सी प्रोफाइल के कारण दूसरी गाड़ियों से अलग नजर आती है।
SUV में एक मजबूत डिजाइन है, जो चारों तरफ शीट मेटल बनावट लिए हुए है।
लेटेस्ट कार में बाहर निकली हुई ग्रिल, वर्टिकल हेडलैंप और DRLs, एक भारी क्लैमशेल बोनट, पॉलीगोनल व्हील आर्च, मोटी बॉडी क्लैडिंग, स्पोर्टी 17-इंच के अलॉय व्हील, फ्लश टाइप दरवाजे के हैंडल और फंक्शनल रूफ रेल्स शामिल हैं।
फीचर
ऐसे होंगे क्लाविस के फीचर
फीचर्स की बात करें तो इसमें ड्यूल 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट और रियर वेंटिलेटेड सीट्स, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और 12 पार्किंग सेंसर मिलेंगे।
इसके अलावा, SUV में USB चार्जिंग पोर्ट, रियर AC वेंट और फोल्डेबल सेंट्रल आर्मरेस्ट होंगे। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ऑल-4-डिस्क ब्रेक और ADAS से लैस होने की उम्मीद है।
यह 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस होगी और शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।