LOADING...
किआ क्लाविस का फ्रंट लुक आया सामने, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 
किआ क्लाविस कॉम्पैक्ट SUV को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: एक्स/@Vish3890)

किआ क्लाविस का फ्रंट लुक आया सामने, जानिए क्या मिलेंगे फीचर 

Feb 19, 2024
04:14 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स की आगामी क्लाविस को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में इसके सामने और पिछले हिस्से का डिजाइन पता चला है, जिसके LED लाइटिंग एलिमेंट किआ EV9 से प्रेरित हैं। इससे पहले गाड़ी की साइड प्रोफाइल और केबिन की तस्वीरें सामने आई थी। किआ क्लाविस को भारतीय बाजार में अगले साल की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। यह छोटी SUV हुंडई एक्सटर और टाटा पंच को टक्कर देगी।

डिजाइन 

ऐसा होगा क्लाविस का फ्रंट डिजाइन 

किआ क्लाविस में ड्यूल LED हेडलैंप, वर्टिकल LED DRL और वर्टिकल LED टेल लाइट्स नजर आई हैं। सामने की तरफ वर्टिकल LED DRL भी टर्न इंडिकेटर्स के रूप में काम करते हैं। इसके अलावा क्लैमशेल बोनट के साथ अपराइट फ्रंट, विंडशील्ड और ब्लैक बॉडी क्लैडिंग प्रोडक्शन-स्पेक किआ क्लाविस को एक मजबूत अपील देती हैं। SUV में ब्लैक-आउट A और C-पिलर्स, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVMs, मोटी बॉडी क्लैडिंग, रूफ रेल्स और एयरो-ऑप्टिमाइज्ड 6-स्पोक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन 

क्लाविस में हुंडई एक्सटर जैसा हो सकता है पावरट्रेन 

किआ क्लाविस में हुंडई एक्सटर के समान पावरट्रेन विकल्प होने की संभावना है। वर्तमान में हुंडई एक्सटर 1.2-लीटर, पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) और 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। इसके अलावा, किआ सोनेट फेसलिफ्ट जैसा 1.0-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (120PS/172Nm) भी दिया जा सकता है। इस छोटी SUV की भारतीय बाजार में कीमत एक्सटर की शुरुआती 6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है। इसमें कई प्रीमियम फीचर मानक रूप से मिलेंगे।