किआ की कारों में मिलेगी नेविगेशन की बेहतर सुविधा, मैप माय इंडिया से की साझेदारी
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स भारतीय बाजार में मौजूद अपनी गाड़ियों में नेविगेशन की बेहतर सुविधा प्रदान करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने मैप माय इंडिया के साथ हाथ मिलाया है।
इसके तहत दोनों कंपनियां पूरे भारत में मार्गों की मैपिंग को बेहतर बनाएंगी और किआ की कारों में अधिक सटीक और उन्नत नेविगेशन की सुविधा प्रदान करेंगी।
इसे माय किआ ऐप और किआ कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ एकीकृत किया जाएगा।
फायदा
नए नेविगेशन सिस्टम से मिलेगा यह फायदा
नया स्मार्ट नेविगेशन सिस्टम पूरे भारत में किआ कार मालिकों को अधिक सटीक लोकेशन सर्विस और व्यापक सर्च फंक्शन की सुविधा प्रदान करेगा।
यह डीलरशिप, सर्विस सेंटर, ईंधन स्टेशन, अस्पताल, होटल और रेस्तरां आदि के लिए विशेष रूप से क्यूरेट किए गए पॉइंट ऑफ इंटरेस्ट (POIs) की 450 से अधिक श्रेणियों तक आसान पहुंच प्रदान करेगा।
इसके अलावा किआ कार मालिक अपनी यात्रा के दौरान आसानी से आस-पास की सेवाओं तक पहुंच सकते हैं।
सूचनाएं
कार में पहले से मिल जाएंगी ये जानकारियां
किआ के ग्राहक इस स्मार्ट नेविगेशन सिस्टम के माध्यम से यात्रा के दौरान नजदीकी सर्विस पॉइंट को आसानी से ट्रैक कर पाएंगे।
नेविगेशन के अलावा ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सूचनात्मक सुविधाओं तक पहुंच प्राप्त होगी।
इसमें गति सीमा अलर्ट और जल जमाव, सड़क कार्य और ट्रैफिक जाम की रियल टाइम अपडेट मिलेगी, जिससे चालक पहले से इनके प्रति सतर्क हो सकेगा।
यह सिस्टम गाड़ी चलाते समय आवाज से निर्देशित नेविगेशन की सुविधा का भी सपोर्ट करता है।