किआ कारों का निर्यात पहुंचा 2.5 लाख के पार, जानिए कौन-सा मॉडल सबसे आगे
किआ मोटर्स ने भारत निर्मित गाड़ियों के निर्यात में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के आंकड़ों के मुताबिक, कार निर्माता ने यहां से अंतरराष्ट्रीय बाजारों में 2.5 लाख से ज्यादा कार भेजी हैं। किआ ने अगस्त, 2019 में अपना भारतीय परिचालन शुरू किया था। यहां अब तक 5 गाड़ियां सेल्टोस, सोनेट, कार्निवल (अब बंद), कैरेंस और EV6 लॉन्च की हैं। इनमें से EV6 आयात की जाती है, बाकी का निर्यात होता है।
वित्त वर्ष 2023 में हुआ था सबसे ज्यादा निर्यात
किआ इंडिया के लिए निर्यात के लिहाज से वित्तीय वर्ष 2023 सबसे अच्छा गुजरा था, जब उसने 85,756 गाड़ियां विदेशों में भेजी। यह आंकड़ा वित्त वर्ष 2022 में निर्यात की गई 50,864 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 69 प्रतिशत अधिक था। इस दौरान दक्षिण कोरियाई कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई मोटर कंपनी के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार निर्यातक थी। हालांकि, वित्त वर्ष 2024 में निर्यात सालाना 39 प्रतिशत घटकर 52,105 रह गया था।
किआ सेल्टोस की निर्यात में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी
किआ सेल्टोस कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली पहली गाड़ी है, जो घरेलू बाजार और निर्यात दोनों में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल है। इसकी 1.47 लाख गाड़ियां विदेशों में भेजी गई, जो कुल निर्यात में 58 प्रतिशत हिस्सेदारी है। किआ सोनेट 87,779 निर्यात के साथ दूसरे नंबर पर है। 27 महीनों में 17,295 कैरेंस और 141 कार्निवल की निर्यात की गई हैं। बता दें, किआ के अनंतपुर प्लांट में अब तक 12.12 लाख गाड़ियों का उत्पादन किया है।