
किआ कारों पर 80,000 रुपये तक की बचत का मौका, जानिए मॉडलवार ऑफर
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने मई के लिए अपने पोर्टफोलियो में टर्बोचार्ज्ड और नैचुरली एस्पिरेटेड दोनों वेरिएंट पर छूट की घोषणा की है।
मॉडल और इंजन के प्रकार के आधार पर लाभ नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के रूप में दिया जा रहा है। इनमें से कार्निवल प्रीमियम MPV पर सबसे अधिक बचत पाने का मौका दिया जा रहा है।
यह छूट क्षेत्र, डीलरशिप और स्टॉक के आधार पर अलग-अलग हो सकती है। आइये जानते हैं मॉडलवार छूट कितनी है।
सेल्टोस
सेल्टोस पर होगी इतनी बचत
किआ की लोकप्रिय मिडसाइज SUV सेल्टोस के टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट पर कुल 45,000 रुपये तक का लाभ दिया जा रहा है। दूसरी तरफ किआ सेल्टोस के नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट पर 25,000 रुपये की बचत होगी।
इसी प्रकार किआ सोनेट के HTX DCT वेरिएंट को छोड़कर टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
गाड़ी के नैचुरली एस्पिरेटेड वेरिएंट पर 5,000 रुपये की मामूली नकद बचत का लाभ दिया जा रहा है।
कार्निवल
कार्निवल पर मिलेगी सबसे ज्यादा छूट
इस महीने अगर आप किआ कैरेंस खरीदने का विचार बना रहे हैं तो टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट पर 25,000 रुपये की नकद छूट मिलेगी।
गाड़ी के नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल पर 5,000 रुपये की बचत होगी। इस पर एक्सचेंज या लॉयल्टी बोनस नहीं दिया जा रहा है।
कंपनी सबसे ज्यादा छूट कार्निवल MPV पर दे रही है। आप इसकी खरीद पर 80,000 रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। इतनी छूट इस गाड़ी की बिक्री में बढ़ोतरी कर सकती है।