
नई किआ कार्निवल के लिए डीलर्स ने शुरू की बुकिंग, जानिए किस दिन देगी दस्तक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स की नई कार्निवल के लिए भारतीय बाजार में डीलर्स ने अनौपचारिक तौर पर बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इसके लिए टोकन राशि 1 लाख रुपये निर्धारित की गई है।
नई किआ कार्निवल 3 अक्टूबर को लॉन्च हाेगी और इसे केवल एक वेरिएंट में भी उतारा जाएगा। इसमें 2-3 एक्सटीरियर रंग विकल्प मिलने की संभावना है।
शुरुआत में इस लग्जरी MPV को आयात कर बेचा जाएगा और बाद में यहीं पर असेंबल होगी।
फीचर
इन फीचर्स से लैस होगी यह MPV
कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो इसमें क्रोम एलिमेंट्स के साथ बड़ी टाइगर नोज ग्रिल, LED हेडलैंप और उल्टे L-आकार के LED DRLs, पिछले दरवाजे पर स्लाइडिंग सिस्टम और रिक्वेस्ट सेंसर और नए अलॉय व्हील मिलेंगे।
इंटीरियर की बात करें तो इसे 12.3-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ उतारा जाएगा।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर-व्यू मिरर और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए 14.6-इंच की स्क्रीन भी दी जाएगी।
पावरट्रेन
कार्निवल में मिल सकता है केवल एक पावरट्रेन
किआ कार्निवल को 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 200ps की पावर और 440Nm का टॉर्क देता है। इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उतारा जाएगा।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग और ADAS सूट जैसे फीचर्स दिए जांएगे। इसकी कीमत 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।
यह इनोवा हाईक्रॉस और टोयोटा वेलफायर से मुकाबला करेगी। 3 अक्टूबर को कंपनी भारत में किआ EV9 को भी लॉन्च करेगी।