किआ कार्निवल लिमोसिन लॉन्च की हुई पुष्टि, डिजाइन और फीचर आए सामने
किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में 3 अक्टूबर को नई कार्निवल लिमोसिन लॉन्च करेगी। हाल ही में जारी किए एक नए टीजर में इसकी पुष्टि की गई है। वीडियो में इसके डिजाइन और फीचर्स की झलक दिखाई गई है। किआ कार्निवल लिमोसिन का डिजाइन किआ EV9 से मिलता-जुलता होगा, जिसे शुरुआत में कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) रूट के जरिए भारत में आयात किया जाएगा। इसके बाद दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की भारत में इसकी असेंबली शुरू करने की योजना है।
ऐसा होगा कार्निवल का डिजाइन
कार्निवल लिमोसिन में स्टडेड फ्रंट ग्रिल, आइस-क्यूब लाइटिंग एलिमेंट्स और L-आकार के स्लीक LED DRL शामिल हैं। इसके अलावा टॉप वेरिएंट में 19-इंच के बड़े अलॉय व्हील मिलेंगे। लेटेस्ट कार में गोलाकार व्हील आर्च, साइड क्लैडिंग, शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल्स और पीछे की तरफ लाइटिंग सेटअप सामने के जैसा है। नई MPV 5.15-मीटर लंबी, 1.77-मीटर ऊंची, 2.26-मीटर चौड़ी और व्हीलबेस 3.09-मीटर है। इसके अलावा पावर स्लाइडिंग रियर डोर के साथ 7-सीटर और 8-सीटर दोनों कॉन्फिगरेशन में आएगी।
प्रीमियम सुविधाओं से लैस होगी कार्निवल
इंटीरियर की बात करें तो इसके शीर्ष वेरिएंट में ड्यूल सनरूफ के साथ लेदरेट सीट्स, सीट्स में हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ ड्राइवर और सामने वाले यात्रियों के लिए पावर एडजस्टेबल विकल्प होंगे। साथ ही ध्वनि अवशोषक विंडशील्ड और विंडो ग्लास के साथ इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के लिए ड्यूल 12.3-इंच स्क्रीन शामिल हैं। इसके अलावा OTA अपडेट, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, ट्राई-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस रिकग्निशन, स्मार्ट की, पुश बटन स्टार्ट और वाई-फाई हॉटस्पॉट की सुविधा होगी।
भारत में मिलेगा ऐसा पावरट्रेन
अंतरराष्ट्रीय बाजार में किआ कार्निवल लिमोसिन को हाइब्रिड सेटअप सहित कई पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है। भारतीय बाजार में इसे 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 201hp की पावर और 440Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सुरक्षा के लिए कई एयरबैग के अलावा, इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल के साथ ADAS जैसी सुविधाएं होंगी। इसकी कीमत 50-60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।