किआ कार्निवल फेसलिफ्ट के इंटीरियर का हुआ खुलासा, मिलेंगे ये फीचर
क्या है खबर?
कार निर्माता किआ मोटर्स ने अपनी कार्निवल फेसलिफ्ट MPV के इंटीरियर और फीचर्स का खुलासा कर दिया है।
इसके इंटीरियर में ड्यूल-टोन केबिन तीसरी जनरेशन मॉडल के समान दिखाई देता है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।
इस गाड़ी को 3 इंजन विकल्पों और 3 सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया जाएगा। इसके लिए कंपनी ने वैश्विक स्तर पर बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।
नई किआ कार्निवल भारतीय बाजार में अलगे साल दस्तक देगी।
इंटीरियर
नई कार्निवल के केबिन में मिलेंगी ये सुविधाएं
आगामी किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के बड़े लीवर की जगह रोटरी गियर सिलेक्टर दिया गया है।
इसके अलावा इसमें इंफोटेनमेंट के लिए 2 12.3-इंच स्क्रीन और एक इंस्ट्रूमेंट पैनल, OTA अपडेट, हेडअप डिस्प्ले और एक रियर एंटरटेनमेंट सिस्टम है, जिसमें 14.6-इंच की HD स्क्रीन शामिल है।
साथ ही लेटेस्ट कार में एम्बिएंट लाइटिंग, डिजिटल IRVM, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा मिलेगी। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग और ADAS, हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 2 के साथ घुमावदार डिस्प्ले सेटअप होगा।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे नई कार्निवल के पावरट्रेन विकल्प
नई कार्निवल में 3.5-लीटर, पेट्रोल और 2.2-लीटर, डीजल इंजन के साथ एक हाइब्रिड पावरट्रेन का विकल्प भी मिलेगा।
लाइनअप में नया 1.6-लीटर, टर्बोचार्ज्ड इंजन भी जोड़ा गया है, जो 241bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
इसमें 6 बाहरी रंग- आइवरी सिल्वर, स्नो व्हाइट पर्ल, एस्ट्रा ब्लू, पैन्टेरा मेटल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और सिरेमिक सिल्वर का विकल्प मिलेगा। यह भारत में 40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।