
किआ कैरेंस को ग्लोबल NCAP में 3-स्टार रेटिंग, जानिए कैसा रहा प्रदर्शन
क्या है खबर?
भारत के लिए सबसे सुरक्षित कार अभियान के तहत ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के परिणामों की घोषणा की गई है।
इसके तहत किआ मोटर्स की कैरेंस MPV ने टेस्ट में 3-स्टार रेटिंग हासिल की है। बच्चों की सुरक्षा के मामले में किआ कैरेंस 5-स्टार और वयस्क सुरक्षा में 3-स्टार हासिल करने में सफल रही।
ग्लोबल NCAP के अनुसार, ड्राइवर की गर्दन को अपर्याप्त सुरक्षा मिली, जबकि यात्री की गर्दन अच्छी तरह से सुरक्षित थी, जबकि छाती की सुरक्षा ठीक थी।
सेफ्टी फीचर
इन सुरक्षा सुविधाओं से लैस है कैरेंस
किआ कैरेंस का टेस्ट किया गया मॉडल फ्रंटल एयरबैग, बेल्ट प्री-टेंशनर, बेल्ट लोड लिमिटर्स, साइड हेड कर्टेन एयरबैग और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, 3-पॉइंट बेल्ट जैसे फीचर्स से लैस था।
कैरेंस का 2 बार क्रैश टेस्ट किया गया था और पहली बार में इसे वयस्क सुरक्षा में 0-स्टार रेटिंग मिली थी।
यह रेटिंग मई 2023 से दिसंबर 2023 तक निर्मित मॉडल्स के लिए था और उसके बाद बनी गाड़ियों को 3-स्टार मिले। इसकी शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
ट्विटर पोस्ट
ऐसा रहा किआ कैरेंस के टेस्ट का परिणाम
The Kia Carens originally scored zero stars for adult protection and after improvements from the manufacturer and a retest, achieved three stars in adult safety and five stars for child occupants.
— GlobalNCAP (@GlobalNCAP) April 23, 2024
Full story: https://t.co/0WmBqwxnjM#ForSaferJourneys pic.twitter.com/iFZyrsVhfZ