किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन डीलरशिप पहुंचना शुरू, जल्द शुरू होगी डिलीवरी
दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुआ कैरेंस का ग्रेविटी एडिशन डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गया है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होगी। किआ कैरेंस के ग्रेविटी एडिशन को अतिरिक्त सुविधाओं और कुछ बदलावों के साथ उतारा गया है। यह 3 पावरट्रेन विकल्पों में पेश किया गया है। बता दें, कार निर्माता ने कैरेंस के अलावा किआ सेल्टोस और सोनेट के भी ग्रेविटी एडिशन पेश किए हैं।
कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में जोड़े हैं ये फीचर
किआ कैरेंस ग्रेविटी एडिशन में प्रीमियम (O) वेरिएंट पर कुछ अतिरिक्त सुविधाओं के साथ सामने के दरवाजे पर ग्रेविटी बैज शामिल कर उतारा गया है। इसमें एक डैश कैमरा, सनरूफ, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, फॉक्स लेदर सीट्स, LED रीडिंग लैंप और लेदरेट डोर सेंटर और आर्मरेस्ट शामिल किया है। इसके अलावा कार निर्माता ने लगेज हुक को सभी वेरिएंट से हटा दिया है। कैरेंस ग्रेविटी ट्रिम प्रीमियम (O) वेरिएंट के ठीक ऊपर स्थित है।
3 पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया है ग्रेविटी एडिशन
कैरेंस ग्रेविटी में 3 इंजन विकल्प दिए गए हैं। इनमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.5-लीटर TGDi पेट्रोल और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है। इसकी कीमत 12.09 लाख से 13.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। दूसरी तरफ काेरियाई कार निर्माता कल (16 सितंबर) से अपनी आगामी कार्निवल की बुकिंग शुरू करेगी, जिसके लिए टोकन राशि 2 लाख रुपये रखी गई है।