
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट से 8 मई को उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेंगी सुविधाएं
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स 18 मई को भारतीय बाजार में अपनी कैरेंस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है।
यह मौजूदा किआ कैरेंस की जगह नहीं लेगी, बल्कि कैरेंस में एक नए शब्द जोड़कर उसके साथ बेची जाएगी। आगामी किआ कैरेंस में नए लुक के साथ कई प्रीमियम फीचर्स भी दिए जाएंगे।
यह MPV लॉन्च के बाद मारुति सुजुकी अर्टिगा, मारुति XL6 और टोयोटा रुमियन से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं नई कैरेंस में क्या कुछ मिलेगा।
खासियत
गाड़ी में मिलेंगे गई प्रीमियम फीचर
टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल की तस्वीरों से पता चलता है कि नई किआ कैरेंस एक बोल्ड SUV जैसी डिजाइन भाषा के साथ आएगी।
लेटेस्ट कार में नए LED हेडलैंप और DRLs सेटअप, नए अलॉय व्हील और पूर्ण-चौड़ाई वाले LED लाइट बार से जुड़े वर्टीकल LED टेललैंप मिलेंगे।
इंटीरियर में नई अपहोल्स्ट्री, 360-डिग्री कैमरा, सुरक्षा के लिए लेवल-2 ADAS जैसी सुविधा शामिल होगी। साथ ही बड़ा इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
ऐसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प
हुड के नीचे नई किआ कैरेंस में मौजूदा मॉडल के समान 3 इंजन विकल्प- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन बरकरार रहेंगे।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसमें वायरलेस चार्जिंग, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, स्मार्ट एयर प्यूरीफायर और 8-स्पीकर बोस प्रीमियम ऑडियो सिस्टम भी होगा। गाड़ी की कीमत मौजूदा कैरेंस की 10.60-19.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।