LOADING...
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग में दिखी झलक, नया लुक और फीचर आए सामने 
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट इस साल के मध्य तक लॉन्च होगी (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग में दिखी झलक, नया लुक और फीचर आए सामने 

Mar 10, 2025
12:00 pm

क्या है खबर?

दक्षिण कोरियाई किआ मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कैरेंस को नया रूप देने की तैयारी कर रही है। कैरेंस फेसलिफ्ट को दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आगामी किआ कैरेंस को डिजाइन में सुधार, नए सेफ्टी फीचर और अपडेटेड इंटीरियर के साथ दस्तक देगी। इसमें सुरक्षा के लिए ADAS और 360-डिग्री कैमरा शामिल किया जाएगा। आइये जानते हैं कंपनी की बिक्री में 20 फीसदी से अधिक योगदान देने वाली इस गाड़ी में क्या मिलेगा।

लुक 

बदली हुई होगी नई कैरेंस की स्टाइलिंग 

तस्वीरों से पता चला है कि कार निर्माता कैरेंस फेसलिफ्ट में स्टाइलिंग बदलाव कर रही है, जिसमें फ्रंट फेसिया को संशोधित किया जाएगा। इसमें किआ EV5 के समान स्टारमैप LED DRL और त्रिकोणीय आकार के हेडलैंप सहित नए LED लाइटिंग एलिमेंट शामिल होंगे। नए अलॉय व्हील के अलावा साइड प्रोफाइल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पीछे की तरफ LED लाइट बार से जुड़े वर्टिकल लगीं LED टेललैंप और नया पिछला बंपर इसे प्रीमियम और आधुनिक लुक देगा।

फीचर 

इन सुविधाओं के साथ आएगी कैरेंस फेसलिफ्ट

कैरेंस फेसलिफ्ट में कई फीचर अपग्रेड मिलेंगे, जो सुरक्षा बढ़ाने के साथ आरामदायक होंगे। ADAS की सुविधा इसे मारुति सुजुकी XL6 और टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस के मुकाबले में बेहतर बनाएगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में 360-डिग्री कैमरा शामिल किए जाने की भी पुष्टि हुई है। यात्रियों के आराम के लिए दूसरी पंक्ति में वेंटिलेटेड सीट्स, 30-इंच ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले (12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर), 5-इंच डिजिटल क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले और अपडेटेड अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

पावरट्रेन 

कैसे होंगे गाड़ी के पावरट्रेन विकल्प?

हुड के नीचे किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा इंजन विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा, जिसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक का विकल्प मिलेगा। कैरेंस फेसलिफ्ट को इस साल के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है और शुरुआती कीमत 10.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। ICE कैरेंस के बाद इसका इलेक्ट्रिक वर्जन आने की उम्मीद है।