Page Loader
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, टेस्टिंग के दौरान आई नजर 
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, टेस्टिंग के दौरान आई नजर 

May 14, 2024
04:10 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स भारतीय बाजार में कैरेंस पर आधारित इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी कर रही है। इससे पहले कैरेंस के ICE मॉडल को अपडेट मिलने की उम्मीद है। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को पहली बार दक्षिण कोरिया में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्ट म्यूल आवरण से ढका होने के बावजूद पिछले हिस्से में टेललैंप सिग्नेचर नजर आए हैं, जो महिंद्रा XUV 3XO के समान दिखती हैं। इसमें सोनेट और सेल्टोस की तरह बीच में कनेक्टिंग LED लाइट बार होगा।

बदलाव 

मौजूदा से अलग होगा हेटलाइट्स का डिजाइन 

नई किआ कैरेंस में शीर्ष पर LED DRLs और नीचे स्प्लिट LED हेडलाइट्स मिलेंगी, जिनका डिजाइन मौजूदा मॉडल से अलग है। साथ ही आगे और पीछे के बंपर में भी बदलाव किया गया है और नए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील भी होंगे। लेटेस्ट कार शार्क फिन एंटीना, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और रूफ रेल्स से लैस होगी। इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, लेवल-2 ADAS सुइट, ड्यूल डिस्प्ले, हवादार सीट्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसी सुविधाएं दी जा सकती हैं।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल जैसे होंगे पावरट्रेन विकल्प 

कैरेंस फेसलिफ्ट में मौजूदा मॉडल के समान- 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (113bhp/144Nm), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158bhp/253Nm) और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन (113bhp/250Nm) विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा ट्रांसमिशन विकल्पों में भी बदलाव नहीं होगा। इसमें वायरलेस चार्जिंग, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले, एयर प्यूरीफायर के साथ 6 या 7-सीटर लेआउट विकल्प जैसी सुविधाएं होंगी। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी। किआ कैरेंस फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुजुकी XL6 और महिंद्रा मराजो से रहेगा।