किआ कैरेंस फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, पहली बार भारत में दिखी झलक
क्या है खबर?
किआ मोटर्स अपनी प्रीमियम MPV कैरेंस को अपडेट करने पर काम कर रही है। पिछले दिनों इसके टेस्ट म्यूल को दक्षिण कोरिया में देखा गया था।
अब पहली बार आगामी किआ कैरेंस फेसलिफ्ट भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग करते नजर आई है।
सामने आई तस्वीरों में आक्रमक लुक के साथ नई C-आकार की 'स्टार मैप' टेल लाइट्स नजर आई हैं, जो काफी हद तक महिंद्रा XUV3XO के समान हैं और इन्हें LED लाइट बार से जोड़ा जाएगा।
डिजाइन
ऐसा होगा कैरेंस का डिजाइन
आगामी किआ कैरेंस के डिजाइन में मामूली संशोधन देखने को मिलेगा, जिसमें नया फ्रंट और रियर बंपर, नए अलॉय व्हील, संशोधित हेडलाइट्स और एक्सटीरियर में कुछ हिस्सों में बदलाव मिलने की उम्मीद है।
फीचर्स की बात करें तो केबिन में ड्यूल 10.25-इंच की हॉरिजॉन्टल स्क्रीन के साथ कैरेंस फेसलिफ्ट के साथ एक पैनोरमिक सनरूफ की पेशकश करने की संभावना है।
इसके अलावा गाड़ी की सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए ADAS सुइट भी दिया जा सकता है।
लॉन्चिंग
त्योहारी सीजन के आस-पास होगी लॉन्च
फेसलिफ्टेड कैरेंस में मौजूदा के समान 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (113bhp/144Nm), 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (158bhp/253Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/250Nm) का विकल्प मिलेगा।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड iMT, 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर या 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स की सुविधा दी जा सकती है।
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को त्योहारी सीजन के आस-पास या 2025 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है। इसकी शुरुआती कीमत मौजूदा मॉडल की 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहने की उम्मीद है।