किआ कैरेंस फेसलिफ्ट को आगे-पीछे से मिलेगा नया लुक, जानिए क्या होगा बदलाव
क्या है खबर?
किआ मोटर्स अपनी लोकप्रिय MPV कैरेंस का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है, जिसे हाल ही में हैदराबाद में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।
नई किआ कैरेंस की सामने आई तस्वीरों से इसके डिजाइन और फीचर्स में किए बदलावों का पता चला है।
नए फ्रंट फेसिया, अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स और नए डिजाइन वाले पिछले हिस्से ने लॉन्च से पहले ही कैरेंस फेसलिफ्ट के लिए ग्राहकों में उत्सुकता बढ़ा दी है। यह मारुति सुजुकी XL6 से मुकाबला करेगी।
एक्सटीरियर
ऐसा हाेगा कैरेंस फेसलिफ्ट का लुक
आगामी किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में EV5 जैसा आकर्षक लाइटिंग सेटअप मिलेगा, जिसमें त्रिकोणीय आकार की हेडलाइट्स के साथ स्टारमैप LED एलिमेंट्स मिलने की उम्मीद है।
साइड प्रोफाइल में मजबूत डिजाइन के साथ अलॉय व्हील्स, बॉडी क्लैडिंग, डोर साइड मोल्डिंग, पारंपरिक डोर हैंडल और ब्लैक-आउट A, B और C पिलर मौजूदा मॉडल से लिए जाएंगे।
इसके अलावा लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ वर्टीकल टेललैंप, इंटरकनेक्टिंग LED स्ट्रिप और नया बंपर सेक्शन भी मिल सकता है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस होगी नई कैरेंस
फीचर्स की बात करें तो नई किआ कैरेंस में सुरक्षा बढ़ाने के लिए ADAS तकनीक मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा सुरक्षा किट में 360-डिग्री कैमरा जोड़ा जाएगा।
यात्रियों के आराम के लिए दूसरी पंक्ति में हवादार सीट्स, कॉकपिट में साइरोस से सुविधाएं उधार ली जा सकती हैं, जिसमें 30-इंच का ट्रिनिटी पैनोरमिक डिस्प्ले मिल सकता है।
इसमें 12.3-इंच का HD टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12-इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक AC कंट्रोल के लिए 5-इंच का डिस्प्ले भी होगा।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प
कैरेंस फेसलिफ्ट मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों को जारी रखा जाएगा। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (115ps/144Nm) और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा।
दूसरा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (160ps/253Nm) के साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT के साथ आएगा। तीसरे 1.5-लीटर डीजल इंजन (116ps/250Nm) के साथ 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प होंगे।
इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 10.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होगी। किआ कैरेंस EV पर भी काम चल रहा है, जो ICE मॉडल के बाद आएगा।