
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट का अगले साल मई में शुरू होगा उत्पादन, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स अपनी कैरेंस फेसलिफ्ट लाने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, इस MPV का सीरीज प्रोडक्शन अगले साल मई में शुरू हो जाएगा।
पहले साल में इसका इसका मासिक उत्पादन लगभग 2,000 गाड़ियों का होने का अनुमान है। इसे अगले साल के मध्य तक (जून तक) लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
टेस्टिंग के दौरान की नई किआ कैरेंस की सामने आई तस्वीरों से पता चलता है कि यह कई बदलावों के साथ आएगी।
बदलाव
आगे-पीछे से बदला हुआ होगा लुक
कैरेंस फेसलिफ्ट की टेस्टिंग भारत और दक्षिण कोरिया में एक साथ की जा रही है। MPV में कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलेंगे, जिससे फ्रंट और रियर को बिल्कुल नया लुक मिलेगा।
इसमें नए डिजाइन के बंपर और ग्रिल के साथ हेडलैंप शामिल होंगे। इस लेटेस्ट कार के केबिन में नए डिजाइन का डैशबोर्ड होगा, जिसमें कुछ बदलाव किआ सेल्टोस के साथ साझा किया जाएंगे।
इसमें 360-डिग्री कैमरा और ADAS सुइट जैसी नई सुविधाएं भी मिलने की उम्मीद है।
पावरट्रेन
नया इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी मिलेगा
आगामी कैरेंस के मौजूदा इंजन विकल्पों को आगे बढ़ाया जाएगा। इसमें 1.5-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115hp), दूसरा 1.5-लीटर, टर्बो-पेट्रोल (160hp) और तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (116hp) शामिल होगा।
इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक पावरट्रेन भी मिलेगा, जो ICE मॉडल के साथ ही दस्तक देगा।
ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के कई विकल्प होंगे। नई किआ कैरेंस की कीमत का खुलासा लॉन्च के समय होगा। वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 10.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।