किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में नई सेल्टोस से उधार लिए जा सकते हैं कई फीचर्स
क्या है खबर?
कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स सितंबर में अपनी कैरेंस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी में है।
उम्मीद की जा रही है कि इस गाड़ी में भी हाल ही में लॉन्च हुई किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के समान फीचर्स दिए जा सकते हैं।
आगामी नई किआ कैरेंस में सेल्टोस फेसलिफ्ट के समान लेवल-2 ADAS तकनीक की पेशकश की जा सकती है।
साथ ही ड्यूल-जोन के साथ थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा भी मिलने की संभावना है।
पावरट्रेन
पहले जैसे ही होंगे पावरट्रेन विकल्प
किआ कैरेंस का मौजूदा मॉडल फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर से लैस है, जबकि नई गाड़ी में 360-डिग्री कैमरा सेटअप और हेड-अप डिस्प्ले फीचर मिलने की संभावना है।
इसके साथ ही अपडेटेड कैरेंस में पावर्ड-ड्राइवर सीट फंक्शन और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स सेल्टोस फेसलिफ्ट से उधार लिए जा सकते हैं।
इसमें 1.5-लीटर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के विकल्प मिलेंगे।
फेसलिफ्टेड कैरेंस की कीमत मौजूदा 10.45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रखी जा सकती है।