
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट की स्पष्ट तस्वीरें आई सामने, इन फीचर्स का हुआ खुलासा
क्या है खबर?
किआ मोटर्स अपनी कैरेंस का फेसलिफ्ट 2025 में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फरवरी 2022 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद यह MPV का पहला फेसलिफ्ट है।
दक्षिण कोरिया के बाद कंपनी ने भारत में इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब इसकी स्पष्ट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें गाड़ी के डिजाइन की झलक मिलती है।
फेसलिफ्टेड कैरेंस का डायमेशन मौजूदा मॉडल के समान दिखता है, लेकिन डिजाइन में मौजूदा मॉडल्स अनुरूप थोड़ा बदलाव किया है।
बदलाव
डिजाइन में मिल सकता है यह बदलाव
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के टेस्ट म्यूल में नए डिजाइन का फ्रंट फेसिया नजर आया है, जिसमें नए हेडलैंप क्लस्टर के बीच चलने LED कनेक्टेड DRLs स्ट्रिप और स्पोर्टी बंपर मिल सकते हैं।
लाइट सिग्नेचर और पैटर्न फेसलिफ्टेड किआ सोनेट और सेल्टोस के समान है, जबकि साइड प्रोफाइल में कोई प्रमुख बदलाव नहीं दिखता है।
हालांकि, स्पोर्टी लुक वाले नए डिजाइन के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील होंगे। पीछे नए स्टाइलिंग एलिमेंट्स के साथ मौजूदा कैरेंस के समान लाइटिंग सेटअप जारी रहेगा।
सेफ्टी फीचर
नई कैरेंस में मिलेंगी ज्यादा सुरक्षा सुविधाएं
कैरेंस फेसलिफ्ट के दोनों ORVMs पर कैमरे नजर आए हैं, जिससे संकेत मिलता है कि इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, इमरजेंसी ब्रेकिंग और एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरा जैसे ADAS लेवल-1 फीचर्स मिल सकते हैं।
इसके अलावा वेंटिलेटेड सीट्स, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग और 10.25-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प मौजूदा के समान होंगे और शुरुआती कीमत वर्तमान की 10.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से ज्यादा रहेगी।