Page Loader
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च होगा इसका इलेक्ट्रिक वर्जन, जानिए क्या मिलेगी खासियत 
किआ कैरेंस फेसलिफ्ट और कैरेंस EV इस साल के मध्य में लॉन्च होंगी (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ कैरेंस फेसलिफ्ट के साथ लॉन्च होगा इसका इलेक्ट्रिक वर्जन, जानिए क्या मिलेगी खासियत 

Jan 28, 2025
02:16 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स भारतीय बाजार में कैरेंस MPV का फेसलिफ्ट माॅडल लाने के साथ इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी उतारने की तैयारी कर रही है। अब जानकारी आई है कि दोनों को 2025 के मध्य तक एक-साथ लॉन्च किया जाएगा। कैरेंस फेसलिफ्ट और इसके इलेक्ट्रिक वर्जन में किआ EV6 के डिजाइन की झलक देखने को मिलेगी। नई कैरेंस लॉन्च के बाद मारुति अर्टिगा और XL6 को टक्कर देगी, जबकि कैरेंस EV टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस और मारुति इनविक्टो का इलेक्ट्रिक विकल्प बनेगी।

एक्सटीरियर 

ऐसा होगा दोनों गाड़ियों का लुक 

अपडेटेड किआ कैरेंस और कैरेंस EV त्रिकोणीय LED हेडलाइट्स के साथ आएंगी, जो आगामी किआ EV6 के समान हैं। इसमें कनेक्टेड LED DRL, नए डिजाइन के आगे-पीछे का बंपर और पूरी चौड़ाई में फैली टेललाइट्स मिलने की भी उम्मीद है। फेसलिफ्टेड कैरेंस में नए अलॉय व्हील मिल सकते हैं, जबकि इसके इलेक्ट्रिक अवतार में एयरोडायनामिक रूप से डिजाइन किए गए अलॉय व्हील मिलेंगे। इसके साथ ही ICE कैरेंस की तुलना में इलेक्ट्रिक कार में क्लोज्ड ग्रिल मिलेगी।

इंटीरियर 

केबिन में मिलेगा आधुनिक लुक 

फेसलिफ्टेड कैरेंस के इंटीरियर को आधुनिक डैशबोर्ड और अलग रंग की सीट अपहोल्स्ट्री के साथ नया लुक मिलने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक वर्जन में टिकाऊ सामग्रियों का उपयोग और अलग केबिन थीम मिलेगी। दोनों कारें डैशबोर्ड पर बड़े 12.3-इंच के ड्यूल-स्क्रीन सेटअप, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आ सकती हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, ESC, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर लेवल-2 ADAS जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।

पावरट्रेन 

कैसे होंगे गाड़ियों के पावरट्रेन विकल्प?

कैरेंस ICE को 3 पावरट्रेन- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल के साथ उतारा जाएगा। इनके साथ 6-स्पीड MT, 6-स्पीड iMT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन विकल्प दिए जाएंगे। कैरेंस EV में 400-500 किलोमीटर की रेंज देने वाले कई बैटरी पैक विकल्प मिलने की उम्मीद है। कैरेंस के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है, जबकि कैरेंस EV की कीमत 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक होने की उम्मीद है।