किआ कैरेंस EV भारत में 2025 में देगी दस्तक, कंपनी ने लगाई मुहर
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में कैरेंस EV पेश करने की पुष्टि कर दी है। बताया जा रहा है इस इलेक्ट्रिक कार को 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने भारत में आने वाली आगामी किआ कैरेंस EV का कोई तकनीकी विवरण नहीं दिया है। वर्तमान में किआ का एक इलेक्ट्रिक वाहन EV6 है और भारतीय पोटफोलियो में इस साल के अंत तक किआ EV9 और जुड़ जाएगी।
नए लुक और डिजाइन में आएगी कैरेंस EV
कैरेंस EV कंपनी की ओर से 2027 तक वैश्विक स्तर पर लॉन्च किए जाने वाले 15 EV मॉडल्स में से होगी। इसे ICE किआ कैरेंस से अलग डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। इलेक्ट्रिक MPV ड्यूल-डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी, जिसमें 10.25-इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंटेशन कलस्टर होगा। इसके अलावा, गाड़ी वायरलेस फोन चार्जिंग, हवादार फ्रंट सीट्स और सनरूफ के साथ आने की उम्मीद है। सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, ESC के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिलेंगे।
फास्ट चार्जिंग को करेगी सपोर्ट
इलेक्ट्रिक कार को सिंगल मोटर सेटअप के साथ उतारा जाएगा, जिसका बैटरी पैक लगभग 400-500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा। यह DC फास्ट चार्जिंग और व्हीकल-टू-लोड (V2L) का भी सपोर्ट करेगी। किआ ने 2026 तक अपने 63 फीसदी से ज्यादा मॉडल्स को सुरक्षा सुविधाओं से लैस करने की योजना बनाई है। ऐसे में इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) का फीचर भी मिल सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।