
किआ कैरेंस क्लाविस 23 मई को होगी लॉन्च, जानिए हो सकती है कीमत
क्या है खबर?
किआ मोटर्स की 8 मई को पेश की गई कैरेंस क्लाविस आधिकारिक तौर पर 23 मई को लॉन्च होगी। इस गाड़ी के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है।
कैरेंस क्लाविस इसके मौजूदा किआ कैरेंस MPV का प्रीमियम वर्जन है, जिसमें SUV के लुक की झलक मिलती है।
गाड़ी में 3-पंक्ति वाली सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ बदला हुआ लुक और मैकेनिकल अपडेट मिलते है। इसके साथ कंपनी कैरेंस का मौजूदा मॉडल भी बेचेगी।
लुक
ऐसा है क्लाविस का लुक
लुक की बात करें तो इसमें नई क्लोज्ड ग्रिल के साथ क्यूब के आकार के LED हेडलैंप, DRL, नए बंपर और एयर इनलेट हैं।
लेटेस्ट कार में पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललैंप, 17-इंच के ड्यूल-टोन क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील और नई मेटल-फिनिश्ड स्किड प्लेट्स दी गई हैं।
केबिन में 26.62-इंच की पैनोरमिक डिस्प्ले है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सेंट्रल इंफोटेनमेंट को साथ जोड़ती है। इसके अलावा दूसरी पंक्ति के लिए वन-टच इलेक्ट्रिक टम्बल सीट और एयर प्यूरीफायर शामिल हैं।
फीचर्स
गाड़ी में मिलेंगे ये प्रीमियम फीचर
कैरेंस क्लाविस में लेवल-2 ADAS तकनीक, 64-रंग की एम्बिएंट लाइटिंग, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और ड्यूल-पैन पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर शामिल हैं।
इसके अलावा 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एक समर्पित बटन-आधारित टॉगल सिस्टम शामिल है। इसके 3 पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्प कैरेंस के समान है।
यह 7 वेरिएंट- HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX, और HTX+ में पेश की गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत लगभग 11 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।