
क्या मारुति XL6 को टक्कर दे पाएगी किआ कैरेंस क्लाविस? तुलना से समझें
क्या है खबर?
किआ मोटर्स ने पिछले दिनों कैरेंस क्लाविस MPV को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह किआ कैरेंस का प्रीमियम वर्जन है। क्लाविस 7 वेरिएंट- HTE, HTE(O), HTK, HTK+, HTK+(O), HTX और HTX+ में उपलब्ध है।
इसे आइवरी सिल्वर ग्लॉस, प्यूटर ऑलिव, इंपीरियल ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे, स्पार्कलिंग सिल्वर, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और क्लियर व्हाइट रंग विकल्पों में खरीदी जा सकता है।
यह मारुति XL6 से मुकाबला करेगी। कार की तुलना से जानिए दोनों में कौनसी बेहतर है।
लुक
कैसा है दोनों का लुक?
कैरेंस क्लाविस में नई क्लोज्ड ग्रिल के साथ क्यूब के आकार के LED हेडलैंप, DRL, नए बंपर और एयर इनलेट हैं।
लेटेस्ट कार में पीछे कनेक्टेड LED टेललैंप, 17-इंच के ड्यूल-टोन क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील और नई मेटल-फिनिश्ड स्किड प्लेट्स के साथ शार्प और आधुनिक लुक मिलता है।
दूसरी तरफ मारुति सुजुकी XL6 में LED लाइटिंग सेटअप के साथ 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, दरवाजों के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग, रियर वाइपर और वॉशर के साथ रूफ रेल मिलती है।
इंटीरियर
इन सुविधाओं से लैस है दोनों गाड़ियां
किआ कार में ड्यूल-टोन नेवी ब्लू/बेज थीम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और 6 और 7-सीटर कॉन्फिगरेशन विकल्प हैं।
इसके अलावा पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सेटअप मिलता है।
XL6 के 6-सीटर केबिन में ब्लैक रंग और लकड़ी के इन्सर्ट, 6-स्पीकर आर्कमिस साउंड सिस्टम के साथ 7-इंच की टचस्क्रीन है। इसमें क्लाविस की तरह हवादार सीट और ऑटो AC की सुविधा है, लेकिन पावर्ड सीट और वायरलेस चार्जिंग की कमी है।
सुरक्षा सुविधाएं
सुरक्षा के लिए दी गईं हैं ये सुविधाएं
सुरक्षा के लिहाज से क्लाविस अपनी प्रतिद्वंद्वी कार से बेहतर है। इसमें 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग के साथ 360-डिग्री व्यू कैमरा, लेवल-2 ADAS जैसी सुविधाएं हैं।
इसके अलावा यह ड्यूल-कैमरा डैशकैम, ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और चारों पहियों में डिस्क ब्रेक जैसी सुविधाओं से लैस है।
मारुति की MPV में 4 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। किआ कैरेंस में ADAS जैसी सुविधाओं का अभाव है।
पावरट्रेन
किसमें है ज्यादा दमदार इंजन?
किआ कैरेंस क्लाविस 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (160PS/253 Nm) 1.5-लीटर डीजल (116PS/250Nm) और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (115PS/144Nm) से लैस है।
ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक, क्लचलेस iMT और 7-स्पीड DCT की सुविधा है।
दूसरी तरफ मारुति XL6 में एकमात्र 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (103PS/136 Nm) और 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के विकल्प दिए हैं।
मारुति सुजुकी कार में CNG वेरिएंट भी मिलता है, जो 26.32 किमी/किग्रा का माइलेज देने में सक्षम है।
कीमत
कौनसा है किफायती विकल्प?
कैरेंस क्लाविस की कीमत 11.50 लाख रुपये से शुरू हाेकर 21.50 लाख रुपये तक जाती है। दूसरी तरफ XL6 के बेस वेरिएंट की कीमत 11.84 लाख रुपये थोड़ी अधिक है, लेकिन टॉप वेरिएंट की 14.84 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।
शानदार लुक, बेहतर फीचर्स, अधिक पावरट्रेन विकल्पों और सुरक्षा सुविधाओं के कारण हमारा वोट कैरेंस क्लाविस को जाता है।
बेहतर माइलेज और किफायती विकल्प तलाशने वाले ग्राहक मारुति सुजुकी XL6 को चुन सकते हैं।