
किआ कैरेंस क्लाविस बनाम कैरेंस: दोनों गाड़ियों में क्या है अंतर?
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स ने पिछले दिनों नई कैरेंस क्लाविस से पर्दा उठा दिया है। यह मौजूदा किआ कैरेंस MPV का प्रीमियम वर्जन है।
नई किया कैरेंस क्लाविस गाड़ी को शानदार एक्सटीरियर के अलावा केबिन में अतिरिक्त विलासिता, उन्नत तकनीक पसंद करने वाले ग्राहकों को लक्ष्य बनाते हुए पेश की गई है। इसके साथ मौजूदा कैरेंस की बिक्री भी जारी रहेगी।
कार की तुलना से जानते हैं इन दोनों गाड़ियों में क्या अंतर है।
एक्सटीरियर
दोनों गाड़ियों के लुक में क्या है अंतर?
क्लाविस मौजूदा कैरेंस के पारंपरिक डिजाइन की तुलना में बोल्ड नजर आती है। यह कंपनी के ऑपोजिट्स यूनाइटेड डिजाइन दर्शन से प्रेरित है।
इसमें ज्यादा सीधी स्टाइलिंग, लाइट बार से जुड़े L-आकार के LED DRLs, आइस क्यूब हेडलैंप, SUV जैसे लुक के लिए तराशे हुए बंपर और स्टारमैप कनेक्टेड LED टेललैंप हैं।
किआ कैरेंस में सरल रेखाओं और नरम कर्व्स के साथ MPV-केंद्रित डिजाइन है। क्लाविस में नए 17-इंच के अलॉय व्हील हैं, जबकि कैरेंस में 16-इंच की यूनिट हैं।
इंटीरियर
क्लाविस में मिलती हैं ये सुविधाएं
इंटीरियर में बदलाव देखें तो क्लाविस में डैशबोर्ड पर एक ड्यूल 26.6-इंच की डिस्प्ले यूनिट है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन को एक पैनल में मिलाती है।
इसमें पैनोरमिक सनरूफ, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, एयर प्यूरीफायर और बोस ऑडियो सिस्टम है।
इसमें सेगमेंट में पहली बार पावर्ड, वन-टच फोल्डिंग मैकेनिज्म दिया है, जो सेकंड-रो सीट के लिए है। इससे थर्ड-रो तक पहुंचना आसान हो जाता है।
मौजूदा किआ कैरेंस में इन सुविधाओं की कमी है।
सुरक्षा
सुरक्षा सुविधाओं में भी आगे है क्लाविस
सुरक्षा के मामले में भी क्लाविस में सुधार मिलता है। यह लेवल-2 ADAS सुइट के साथ आती है, जिसमें ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर हैं।
कैरेंस में रियर-व्यू कैमरा और स्टैन्डर्ड ड्राइवर एड्स जैसी बुनियादी सुरक्षा सुविधाएं हैं। पावरट्रेन और ट्रांसमिशन विकल्पों के मामले में दोनों गाड़ियां समान हैं।
कैरेंस को केवल प्रीमियम (O) वेरिएंट में बेचा जाएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 11.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि क्लाविस की इससे अधिक होगी।