
किआ कैरेंस क्लाविस कल होगी लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलने की उम्मीद
क्या है खबर?
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स कल (8 मई) कैरेंस फेसलिफ्ट को लॉन्च करने जा रही है। इस नए मॉडल को किआ कैरेंस क्लाविस नाम दिया जाएगा।
कंपनी इसके साथ मौजूदा किआ कैरेंस को भी बेचेगी, लेकिन लाइनअप में उससे ऊपर रखा जाएगा।
यह मास मार्केट MPV सेगमेंट में प्रीमियम पेशकश के रूप में काम करेगी, लिहाजा इसकी कीमत भी मौजूदा मॉडल से अधिक होगी।
आइये जानते हैं नई कैरेंस क्लाविस में क्या कुछ मिलने की उम्मीद है।
एक्सटीरियर
शानदार होगा गाड़ी का डिजाइन
कार निर्माता की ओर से हाल ही में जारी किए टीजर से पता चलता है कि क्लाविस एक बोल्ड नई डिजाइन भाषा के साथ आएगी, जो उसकी वैश्विक लाइनअप के अनुरूप है।
इसका आकार और अनुपात कुछ हद तक कैरेंस के समान होने की उम्मीद है।
इसमें मस्कुलर बंपर, नए अलॉय व्हील्स, अपडेटेड लाइटिंग एलिमेंट्स और रूफ रेल्स शामिल हैं। लेटेस्ट कार में इंटीग्रेटेड LED डेटाइम रनिंग लैंप (DRL) के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप मिलेगा।
इंटीरियर
आरामदायक सुविधाओं के साथ आएगी क्लाविस
प्रीमियम सेगमेंट में आने के कारण केबिन में आरामदायक सुविधाओं पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया गया है।
इसके लिए हवादार पिछली सीट, पैनोरमिक सनरूफ के साथ सॉफ्ट-टच मटेरियल, अपग्रेडेड अपहोल्स्ट्री, नॉइज इंसुलेशन जैसे फीचर हो सकते हैं।
गाड़ी में नया डिजाइन का डैशबोर्ड, नए इंटीरियर कलर थीम के साथ बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले होगा।
इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा के लिए लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ 360-डिग्री पार्किंग कैमरा भी दिया जाएगा।
इंजन
ऐसे होंगे गाड़ी के इंजन विकल्प
हुड के नीचे क्लाविस में किआ कैरेंस के समान ही इंजन विकल्प होने की संभावना है। इसमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (113bhp/144Nm) के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प होगा।
दूसरा 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (158bhp/253Nm) और 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT का विकल्प मिलेगा। इसके अलावा मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 1.5-लीटर डीजल इंजन (115bhp/250Nm) दिया जा सकता है।
इस गाड़ी की कीमत 15 से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी जा सकती है।