Page Loader
किआ कैरेंस क्लाविस EV की कल शुरू होगी बुकिंग, जानिए कहां कराएं 
किआ कैरेंस क्लाविस EV को ऑनलाइन और डीलरशिप से बुक किया जा सकेगा (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ कैरेंस क्लाविस EV की कल शुरू होगी बुकिंग, जानिए कहां कराएं 

Jul 21, 2025
07:06 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स की पहली भारत निर्मित 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार कैरेंस क्लाविस EV की आधिकारिक तौर पर बुकिंग मंगलवार (22 जुलाई) से शुरू हाेगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप के माध्यम से 25,000 रुपये की टोकन राशि पर बुक किया जा सकता है। यह 2 बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है और एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 490 किलोमीटर (MIDC) की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। इसका मुकाबला टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE 6 और हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से होगा।

फीचर 

इन सुविधाओं से लैस है कैरेंस क्लाविस EV

एक्सटीरियर की बात करें तो क्लाविस EV में क्लोज्ड ग्रिल है, जिसके अंदर चार्जिंग पोर्ट लगा है और LED DRL सामने पूरी चौड़ाई में फैला है, जबकि पीछे कनेक्टेड LED लाइट बार है। बेहतर प्रदर्शन के लिए 17-इंच के एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स और ग्राउंड क्लीयरेंस ICE वर्जन से 5mm ज्यादा 200mm है। लेटेस्ट कार के केबिन में 26.6-इंच का पैनोरमिक डिस्प्ले, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और वन-टच टम्बल-डाउन दूसरी पंक्ति सीट जैसी सुविधाओं से लैस है।

कीमत 

कितनी है क्लाविस EV की कीमत?

इसमें 51.4kWh बैटरी पैक 490 किलोमीटर और 42kWh बैटरी पैक लगभग 404 किलोमीटर की रेंज के साथ आता है। इसकी सिंगल मोटर (69bhp/255Nm) 8.4 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। यह वायरलेस फोन चार्जिंग, रियर AC वेंट, एयर प्यूरीफायर, एम्बिएंट लाइटिंग और 90 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स और 25-लीटर का फ्रंक से लैस है। क्लाविस EV की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 24.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।