किआ कैरेंस का 2024 मॉडल लॉन्च, नए वेरिएंट्स के साथ जोड़े नए फीचर
दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड कैरेंस काे लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी को 9 नए वेरिएंट के साथ अपडेट किया है, जिससे कुल वेरिएंट की संख्या 30 हो गई है। बड़े बदलावों में एक नया डीजल पावरट्रेन, कई नए फीचर्स और नए बाहरी रंग भी शामिल हैं। X-लाइन वेरिएंट को छोड़कर सभी ट्रिम्स में प्यूटर ऑलिव रंग जोड़ा गया है। किआ कैरेंस में अब 8 सिंगल-टोन, 3 ड्यूल-टोन और मैट-ग्रे का विकल्प मिलेगा।
इन वेरिएंट्स में जोड़े हैं नए फीचर
किआ कैरेंस के X-लाइन ट्रिम्स में डैशकैम और सभी विंडो को नियंत्रित करने के लिए वॉयस कमांड शामिल किया है। साथ ही 7-सीट कॉन्फिगरेशन भी जोड़ा है और पुराने 120W चार्जर की जगह नया 180W चार्जर मिलेगा। किआ ने प्रेस्टीज+ (O) ट्रिम में सनरूफ, LED मैप लैंप और रूम लैंप दिया है। इसके अलावा, प्रेस्टीज (O) ट्रिम में लेदरेट-लिपटे गियर नॉब, पुश-बटन स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की, LED रियर कॉम्बिनेशन लैंप, LED DRLs और पोजिशनिंग लैंप है।
इतनी है नए वेरिएंट्स की शुरुआती कीमत
अपडेटेड प्रीमियम (O) ट्रिम में की-लैस एंट्री, 8-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग व्हील्स पर माउंटेड कंट्रोल, शार्क फिन एंटीना, बर्गलर अलार्म और बेहतर सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं। किआ कैरेंस में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ U2 1.5-लीटर VGT डीजल इंजन जोड़ा है। इसके अलावा, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, टर्बो पेट्रोल का भी विकल्प मिलता है। किआ कैरेंस की शुरुआती कीमत 10.52 लाख रुपये है, जबकि नए वेरिएंट की 12.12 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।