LOADING...
किआ कैरेंस डीजल-मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें लीक, iMT ट्रिम्स होंगे बंद 
किआ कैरेंस के डीजल मॉडल में मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा (तस्वीर: किआ मोटर्स)

किआ कैरेंस डीजल-मैनुअल वेरिएंट्स की कीमतें लीक, iMT ट्रिम्स होंगे बंद 

Mar 26, 2024
12:18 pm

क्या है खबर?

किआ मोटर्स अपनी कैरेंस MPV के डीजल मॉडल का मैनुअल गियरबॉक्स से लैस वेरिएंट्स लॉन्च से करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। पिछले साल कंपनी ने किआ कैरेंस के मैनुअल गियरबॉक्स को iMT यूनिट से बदल दिया था, लेकिन इसकी मांग कम होने के कारण इसे फिर से वापस लाया जा रहा है। इसके अलावा, कार निर्माता कैरेंस डीजल के iMT या क्लचलेस मैनुअल वेरिएंट्स को बंद करने की तैयारी में है।

खासियत 

मौजूदा के समान ही रहेगा डिजाइन और फीचर

किआ कैरेंस का डिजाइन पहले के समान है, जिसमें इंटीग्रेटेड LED DRLs, चौड़े सेंट्रल एयर इनटेक, पतली लाइट स्ट्रिप के साथ रैपराउंड LED टेललैंप और ORVMs पर इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल दिए गए हैं। केबिन में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पुश-बटन स्टार्ट-स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, इसमें सेमी-लैदरेट सीटें, 6 एयरबैग, स्टॉप लैंप के साथ रियर स्पॉइलर, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट और मैनुअल एयर कंडीशनिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कीमत 

इतनी है नए डीजल वेरिएंट्स की कीमत

किआ कैरेंस के इस मॉडल में तीसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स से जोड़ा गया है। यह 113bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लक्जरी और लक्जरी प्लस वेरिएंट में आती है और अब इसमें प्रीमियम (O) वेरिएंट जोड़ा गया है, जिसकी कीमत 12.90 लाख रुपये है। कैरेंस डीजल-मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 12.67 लाख रुपये से शुरू होकर 18.15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।